बेरहमी से घोंटा पत्नी का गला, कुचले आंख और मुंह, रच दी एक्सिडेंट की झूठी कहानी

गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में पति मुकेश यादव ने दहेज विवाद के चलते अपनी पत्नी सुषमा की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है, जबकि सास, ननद और मौसा पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है. एएसपी ने बताया कि जांच में एक्सीडेंट की झूठी कहानी सामने आई.

Advertisement
बेरहमी से घोंटा पत्नी का गला, कुचले आंख और मुंह (Photo: ITG) बेरहमी से घोंटा पत्नी का गला, कुचले आंख और मुंह (Photo: ITG)

अंचल श्रीवास्तव

  • गोंडा,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रिश्तों के कत्ल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अभी 4 दिन पहले जहां नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे पति ने अपने 5 साल के बेटे के सामने पत्नी का हथौड़े से सर कुचल कर हत्या कर दी थी वहीं बीती रात एक पति ने घर के रास्ते में अपनी पत्नी की बेरहमी से गला घोंट कर हत्या कर दी. उसने पत्नी के आंखों को बुरी तरह से घायल कर मुंह को कुचल दिया.

Advertisement

सुबह लाश पड़ी होने की सूचना से हड़कंप मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है. अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर 4 नामजद - पति ,सास ,ननद और मौसा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा लिखकर हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव की है

गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर माझा निवासी मुकेश यादव की शादी गांव की 23 साल की सुषमा से 2023 में हुई थी. पंजीकृत मुकदमे के अनुसार शादी के बाद से ही सुषमा के परिजन दहेज की मांग को लेकर सुषमा को प्रताड़ित करते थे. अपर पुलिस अधीक्षक राधे श्याम राय के मुताबिक नवाबगंज क्षेत्र के तुलसीपुर मांझा के रहने वाले मुकेश यादव ने गन्ने के खेत में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और कड़े से उसके आंख व मुंह पर चोट पहुंचाई. इसके बाद एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर गुमराह करने की कोशिश की.

Advertisement

एएसपी ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गहन पड़ताल के बाद पति द्वारा पत्नी की निर्मम हत्या के आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में मृतका के भाई वीर प्रताप ने आरोपी पति मुकेश समेत तीन अन्य सास ,ननद और मौसा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. अन्य संलिप्त 3 नामजदों के खिलाफ साक्ष्यों संकलन की कार्यवाही इकट्ठा करके वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

 

 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement