'माता जी, चलिए आपको गली पार करा दूं...', कहकर लूट ली चेन, लखनऊ में ATS सिपाही की मां के साथ हुई दिनदहाड़े वारदात

Chain Snatching In Lucknow: एक स्नैचर बुजुर्ग महिला के पास आया कहा कि 'माता जी चलिए मैं आपको गाली पार कर दूं, आगे गली में काफी अंधेरा है...' और जैसे ही महिला उसके साथ आगे बढ़ी स्नैचर ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए महिला के गले से चेन छीन ली और मौके से भाग गया. 

Advertisement
लखनऊ में चेन स्नैचिंग की वारदात लखनऊ में चेन स्नैचिंग की वारदात

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

लखनऊ के आलमनगर में चैन स्नैचरों ने एटीएस सिपाही की मां के गले से चेन लूट ली और फिर मौके से फरार हो गए. सिपाही की 52 वर्षीय मां मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रही थीं. तभी रास्ते में सड़क पार कराने का झांसा देकर स्नैचर उनकी चेन ले उड़े. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. 

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, आलमनगर के केशव बिहारी कॉलोनी से कुछ ही दूर पर एक फ्लाईओवर है जिसके नीचे दुर्गा माता का मंदिर है. यहां 52 वर्षीय संजना मिश्रा दर्शन करने के लिए गई थी. जब वह दर्शन कर वापस घर को लौट रही थी तभी बताशे वाली गली के पास घात लगाकर बैठे दो स्नैचरों ने उनकी चेन लूट ली. गली में अंधेरा होने की वजह से वारदात को अंजाम देकर स्नैचर मौके से भाग निकले. 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम 

बताया जा रहा है कि एक स्नैचर संजना मिश्रा के पास आया कहा कि 'माता जी चलिए मैं आपको गाली पार कर दूं, आगे गली में काफी अंधेरा है...' और जैसे ही दोनों आगे बढ़े तभी स्नैचर ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और भाग खड़ा हुआ. 

Advertisement

लूट के बाद महिला चिल्लाने लगी लेकिन तब तक स्नैचर अपने साथी की बाइक से भाग निकलने में कामयाब हो गया. महिला ने फौरन इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. बाइक के नंबर प्लेट से बदमाशों का सुराग मिलने की बात कही जा रही है. हालांकि, घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी दोनों स्नैचर पुलिस की पकड़ से दूर हैं. 

फिलहाल, ताल कटोरा पुलिस ने स्नैचरों का पता करने के लिए दो टीमों का गठन किया है. इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बदमाशों को ढूंढने के लिए आसपास के क्रिमिनल की हिस्ट्री निकाली जा रही है. जल्द ही स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement