UP: 'मेरा रेप का वीडियो बनाकर पति को दिखा दिया', युवती ने CM योगी से लगाई गुहार

कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने पर पीड़िता का रिश्ता भी टूट गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां फारुख नाम के युवक पर एक युवती ने नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और उसके परिवार से लाखों रुपये ऐंठने का आरोप है. 

युवती के परिजनों का कहना है कि फारुख ने रेप के बाद अश्लील वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया और पांच लाख रुपये वसूले. परिवार ने लोकलाज के भय से इस मामले को छुपाए रखा. बाद में उन्होंने बेटी की शादी कर दी, लेकिन आरोपी ने ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं रोका. पीड़िता का कहना है कि आरोपी फारुख ने पहले उसके क रिश्ते तुड़वाए. अब उसका वीडियो पति को दिखाकर शादी तुड़वाना चाहता है. योगी जी मेरी मदद करें, नहीं मैं आत्महत्या कर लगूंगी.  

Advertisement

रेप के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

आरोप है कि फारुख ने अब युवती के परिवार से पांच लाख रुपये नकद और सोने के गहनों की मांग की. मांग पूरी न करने पर उसने युवती का अश्लील वीडियो उसके पति और कुछ रिश्तेदारों के व्हाट्सएप पर भेज दिया, जिससे पीड़िता का रिश्ता टूट गया.

वीडियो वायरल होने के बाद परिवार सदमे में है. युवती और उसके भाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो स्थानीय पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है. पुलिस पीड़ित परिवार से संपर्क कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रही है. हर पहलू की गहनता से जांच होगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement