लखनऊ: जन्म से थी 2 यूट्रस और 2 वजाइना, सर्जरी कर युवती को दिया 'नया जीवन'

लखनऊ के लोहिया संस्थान के डॉक्टरों ने दो बच्चेदानी और दो योनि वाली युवती की दुर्लभ सर्जरी कर नया जीवन दिया है. बलिया निवासी युवती जन्म से पेशाब पर नियंत्रण न होने और गुदा मार्ग विकसित न होने जैसी जटिलताओं से जूझ रही थी. प्रदेश का ऐसा पहला सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने उसे सामान्य जीवन दिया.

Advertisement
 युवती को लखनऊ के लोहिया संस्थान में मिला नया जीवन (Photo: Representational) युवती को लखनऊ के लोहिया संस्थान में मिला नया जीवन (Photo: Representational)

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने एक बेहद दुर्लभ और जटिल मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. जन्म से दो बच्चेदानी (Uterus) और दो योनि (Vagina) की समस्या से जूझ रही एक युवती का सफल ऑपरेशन कर उसे सामान्य जीवन दिया गया है. युवती को पेशाब पर नियंत्रण नहीं था और शौच का रास्ता भी पूरी तरह विकसित नहीं हो पाया था. सर्जरी के बाद अब युवती सामान्य जीवन जी रही है. डॉक्टरों का दावा है कि यह प्रदेश का पहला ऐसा मामला है.

Advertisement

दरअसल, बलिया निवासी इस युवती को जन्म से ही पेशाब पर नियंत्रण नहीं था. इस कारण बचपन से ही उसे डायपर का सहारा लेना पड़ता था. उम्र बढ़ने के साथ भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके साथ ही पेट साफ न होने की गंभीर समस्या भी बनी रही. स्थानीय स्तर पर कई जगह इलाज कराया गया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. आखिरकार परिजन उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लेकर पहुंचे.

संस्थान में जांच के दौरान सामने आया कि युवती जन्म से ही तीन गंभीर जन्मजात समस्याओं से पीड़ित थी. उसके शरीर में दो बच्चेदानी और दो योनियां थीं. इसके अलावा पेशाब की नलिकाएं गलत स्थान पर खुल रही थीं और गुदा मार्ग योनि के बेहद नजदीक था, जिससे उसे रोजमर्रा के जीवन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

Advertisement

लोहिया संस्थान के यूरोलॉजी विशेषज्ञ प्रो. ईश्वर राम धायल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने युवती के इलाज की जिम्मेदारी संभाली. जांच के बाद डॉक्टरों ने तीन चरणों में सर्जरी करने का निर्णय लिया. पहले चरण में गुदा मार्ग को सर्जरी के जरिए सही किया गया. इसके बाद दो अलग-अलग चरणों में पेशाब पर नियंत्रण के लिए जटिल सर्जरी की गई.

प्रो. ईश्वर राम धायल के मुताबिक, तीनों चरणों की सर्जरी सफल रही. अब युवती को पेशाब पर नियंत्रण है और पेट से जुड़ी समस्या भी लगभग सामान्य हो चुकी है. डॉक्टरों का कहना है कि यह सर्जरी न सिर्फ चिकित्सकीय रूप से चुनौतीपूर्ण थी, बल्कि युवती के लिए एक नया जीवन लेकर आई है.

इस सफल ऑपरेशन के बाद युवती और उसका परिवार बेहद खुश है. लंबे समय से जिस पीड़ा और सामाजिक परेशानी से वह गुजर रही थी, उससे अब उसे राहत मिल गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement