गाजियाबाद: खून से लेटर लिखता था, करता था महिला का पीछा ... पुलिस के शिकंजे में ऐसे आया

महिला के अनुसार कुछ समय बाद शख्स ने उसे एक ब्लेड के साथ खून से लिखा हुआ पत्र भेजा, और उसे महिला की कार के हैंडल से चिपका दिया. आरोपी की पहचान गाजियाबाद की विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी हैदर अली खान के रूप में हुई है. महिला उसी कॉलोनी में रहती है.

Advertisement
खून से खत लिखता था, महिला का पीछा करता था शख्स... पुलिस के शिकंजे में आया खून से खत लिखता था, महिला का पीछा करता था शख्स... पुलिस के शिकंजे में आया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार को एक व्यक्ति को एक महिला का पीछा करने और एक ब्लेड के साथ खून से लिखा पत्र भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ये जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह व्यक्ति उसे परेशान करता था और नया मोबाइल फोन खरीदने के लिए पैसे मांगता था.

Advertisement

ब्लेड के साथ भेजा खून से लिखा पत्र

महिला के अनुसार कुछ समय बाद आरोपी ने उसे एक ब्लेड के साथ खून से लिखा हुआ पत्र भेजा, और उसे महिला की कार के हैंडल से चिपका दिया. आरोपी की पहचान शहर की विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी हैदर अली खान के रूप में हुई है. महिला उसी कॉलोनी में रहती है.

कई दिनों से कर रहा था पीछा

पुलिस के मुताबिक जब महिला को पत्र मिला तो उसने सिहानी गेट थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसमें उसने लिखा है कि उसकी कॉलोनी का एक व्यक्ति पिछले कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था. उसने यह भी कहा कि आरोपी ने उसके प्रति आपत्तिजनक इशारे किए और उसे घूरता रहता है, जिससे वह असहज है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक दुबे ने बताया, "पुलिस ने मंगलवाद दोपहर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की."

Advertisement

चाकू दिखाकर भरी 6ठी क्लास की बच्ची की मांग

सिरफिरे आशिक का ये कोई पहला किस्सा नहीं है बल्कि पहले भी इस तरह की खबरें आती रही हैं. बीते माह उत्तर प्रदेश के ही महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक सिरफिरे लड़के ने 6ठी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के गले पर चाकू रखकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी भी नाबालिग है और 8वीं क्लास में पढ़ता है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि लड़का उनकी बेटी के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था. जिसकी वजह से उनकी बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गांव के एक ही स्कूल में पढ़ते थे और लड़का अक्सर लड़की को परेशान करता था. लोकलाज की वजह से लड़की के परिजनों ने किसी से इसकी शिकायत नहीं कि और स्कूल से नाम कटवा कर गांव के अन्य स्कूल में उसका एडमिशन करवा दिया. बावजूद इसके लड़के ने लड़की का पीछा नहीं छोड़ा और किसी न किसी बहाने से घर के आसपास मंडराता रहता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement