गाजियाबाद में 70 साल की बीमार मां को लात-घूंसों से पिटाई करते बेटे का CCTV वायरल, हिरासत में लिया गया

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें निशांत ठाकुर अपनी 70 वर्षीय बीमार मां को पीटता दिख रहा है. बहन ने अमेरिका से निगरानी के लिए कमरे में CCTV लगवाया था, जिससे घटना सामने आई. वीडियो सोसाइटी में साझा होने के बाद मामला उजागर हुआ. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है. निशांत विवाहित है, चार बच्चों का पिता है और नशे व पारिवारिक विवादों के चलते तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है.

Advertisement
निशांत राघव विवाहित है और उसके चार बच्चे हैं. (Photo: Screengrab) निशांत राघव विवाहित है और उसके चार बच्चे हैं. (Photo: Screengrab)

अरविंद ओझा

  • गाजियाबाद,
  • 31 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के संजय नगर सेक्टर 23 जागृति विहार मकान नंबर 22 में एक बेटे निशांत ठाकुर द्वारा अपनी ही बीमार मां को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल निशांत की बहन निशा अमेरिका में रहती है और इसी वजह से निशांत की हरकत को कैद करने के लिए उन्होंने अपनी बीमार मां के कमरे में सीसीटीवी लगवाया हुआ है. जब उन्होंने सीसीटीवी वीडियो मे देखा कि उनकी मां को किस प्रकार से निशांत के द्वारा पीटा जा रहा है तो उन्होंने इस वीडियो को सोसाइटी के लोगों को शेयर कर दिया.

Advertisement

पत्नी से तलाक का मामला चल रहा
निशांत राघव विवाहित है और उसके चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं. उसकी शादी लगभग 17 साल पहले ममता से हुई थी. नशे की लत और लगातार घरेलू कलह के कारण दोनों के रिश्ते बिगड़ गए, जिसके चलते करीब ढाई साल से उनका तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है. फिलहाल ममता उससे अलग जागृति विहार में रह रही है. वहीं निशांत करीब तीन महीने पहले नोएडा स्थित एक नशामुक्ति केंद्र से उपचार लेकर लौटा है.

पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के अनुसार, आज थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक व्यक्ति वृद्ध महिला को पीट रहा है. जांच-पड़ताल में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि व्यक्ति का नाम निशांत ठाकुर है जिसकी उम्र 44 वर्ष है, वह अपनी माता जिनकी उम्र 70 वर्ष है के साथ मारपीट कर रहा था. उसे हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement