गाजियाबाद सीट जीतने के लिए सपा के अयोध्या फार्मूले का क्या तोड़ निकालेंगे योगी?

बहुजन समाज पार्टी ने वैश्य समाज से प्रत्याशी PN गर्ग को टिकट दिया. बीजेपी ने ब्राह्मण समाज से संजीव शर्मा को टिकट दिया. वहीं सपा ने दलित समाज के सिंह राज जाटव को टिकट दिया है. साफ है बीजेपी का वोट बैंक माने जाने वाले वैश्य समाज में गर्ग को उतारकर बसपा सेंध लगाएगी.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेपी नड्डा से मिलकर उन्हें महाकुंभ का नेता तो दिया वहीं उपचुनाव में गाजियाबाद की सीट जीतने का मंत्र भी दिया. उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट के अलावा सभी 9 सीटों में गाजियाबाद सदर विधानसभा की सीट बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है जो मौजूदा विधायक अतुल गर्ग के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई है.

Advertisement

गाजियाबाद के सदर सीट का उपचुनाव बीजेपी के लिए चुनौती है कि वह इस बार भी हैट्रिक लगा पाएगी या नहीं. उपचुनावों में बहुजन समाज पार्टी की एंट्री ने गाजियाबाद सदर सीट पर न केवल चुनाव को दिलचस्प बना दिया है बल्कि यह चुनाव त्रिकोणीय होने की पूरी संभावना है. बहुजन समाज पार्टी ने वैश्य समाज के प्रत्याशी को टिकट दिया. समाजवादी पार्टी ने दलित समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है.

गाजियाबाद में अयोध्या वाला फॉर्मूला
सबसे खास बात है कि समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद यूपी चुनाव में अयोध्या वाले फार्मूले का प्रयोग किया, जहां अयोध्या में सपा ने दलित प्रत्याशी को मैदान में उतार कर सीट को जीता था. सपा ने गाजियाबाद विधानसभा की सामान्य सीट पर दलित प्रत्याशी को उतार कर मुकाबला रोमांचक बना दिया है.

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी ने वैश्य समाज से प्रत्याशी PN गर्ग को टिकट दिया. बीजेपी ने ब्राह्मण समाज से संजीव शर्मा को टिकट दिया. वहीं सपा ने दलित समाज के सिंह राज जाटव को टिकट दिया है. साफ है बीजेपी का वोट बैंक माने जाने वाले वैश्य समाज में गर्ग को उतारकर बसपा सेंध लगाएगी. वहीं कांग्रेस का परंपरागत वोट भी बसपा को जाएगा यह देखने वाली बात होगी.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के गठबंधन के बीच दलित वोट कांग्रेस को शिफ्ट हुए थे अब यह वोट किधर जाएंगे देखने वाली बात होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement