कितना भी खराब हो Cibil Score, ये गिरोह दिला देता था Loan, हैरान कर देगा खुलासा

नोएडा में एक ऐसे गिराह का पर्दाफाश हुआ है, जो खराब CIBIL scores वालों को भी लोन दिला देता था. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में जो बातें कही हैं, वो होश उड़ा देने वाली हैं. किस तरह ये गिरोह आधार कार्ड बनाता था और एक आधार कार्ड के लिए कितने रुपये वसूलता था, ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जब किसी जरूरतमंद को खराब सिबिल स्कोर वजह से लोन नहीं मिल पाता. मगर, यूपी के नोएडा में एक ऐसे गिराह का पर्दाफाश हुआ है, जो खराब सिबिल स्कोर वालों को बड़ी आसानी से लोन दिला देता था. इस गिरोह के पास से कई आधार कार्ड, कंप्यूटर और सिलिकॉन के बने अंगूठे के निशान बरामद हुए हैं. साथ ही आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में जो बातें कहीं, वो होश उड़ा देने वाली हैं.

Advertisement

दरअसल, थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह फर्जी आधार कार्ड और फर्जी पैन कार्ड बनाकर लोगों को लोन दिलाया करता था.

पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो एक ही शख्स के कई आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने का काम करते थे, जिन लोगों को लोन की जरूरत होती है, उनको फर्जी कागजात के सहारे लोन दिला देते हैं, फिर क्यों न उनका सिबिल (CIBIL) स्कोर कितना भी खराब हो.

इस तरह बनाते थे फर्जी आधार कार्ड

इसके लिए वो जरूरतमंद की सभी डिटेल कंप्यूटर पर फर्जी तरीके से बनाते थे. इसमें वो पैरों की उंगलियों को स्कैन करके और किसी अन्य शक्स की आंखों का रेटिना फर्जी आधार कार्ड तैयार करते थे. इसमें सिलिकॉन के बने अंगूठे के निशान का भी प्रयोग करते थे. 

Advertisement

एक आधार कार्ड की कीमत 10 से 20 हजार रुपये

इस तरह फर्जी आधार कार्ड के साथ ही अन्य डॉक्यूमेंट तैयार करके लोन दिला देते थे. इसके एवज में 10 से 20 हजार रुपये केवल एक आधार कार्ड बनाने के वसूलते थे. ये पैसा गिरोह के सभी सदस्यों में बांटा जाता था. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

क्या है सिबिल स्कोर?

Credit Information Bureau India Limited (CIBIL) एक कंपनी है, जो हर एक लोन का एक रिकॉर्ड मेंटेन करती है. क्रेडिट इंफोर्मेशन रिपोर्ट (CIR) के आधार सिबिल को आंका जाता है. इस रिपोर्ट में आपकी तरफ से अब तक लिए गए लोन और क्रेडिट कार्ड्स की पूरी जानकारी होती है. लोन की ईएमआई और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और इनके बिलों का भुगतान आप किस तरीके से करते हैं. उस आधार पर आपका क्रेडिट स्कोर जेनरेट होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement