सॉफ्टवेयर इंजीनियर, गर्लफ्रेंड और OYO रूम... बाथरूम में जाते ही हुआ ऐसा कि अब पहुंच गई जेल  

नोएडा के सेक्टर 27 स्थित एक OYO होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में अब उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी इंजीनियर के भाई की शिकायत के बाद की गई है. भाई ने महिला पर  ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था.

Advertisement
OYO होटल में इंजीनियर की मौत के मामले में अब उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया  (Representational image) OYO होटल में इंजीनियर की मौत के मामले में अब उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया (Representational image)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

नोएडा के सेक्टर 27 स्थित एक OYO होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में अब उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी इंजीनियर के भाई की शिकायत के बाद की गई है. भाई ने महिला पर  ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. 

जानकारी के मुताबिक, 38 वर्षीय उमेश, जो हाथरस की आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला था, गुरुवार को मथुरा निवासी अपनी महिला मित्र के साथ नोएडा के सेक्टर 27 स्थित OYO होटल में रुका था. उमेश की गर्लफ्रेंड बाथरूम गई थी उसी समय कमरे में उमेश ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी. बाहर निकलते ही उमेश की महिला मित्र ने उसने शोर मचाया, जिससे होटल में हड़कंप मच गया. इसके बाद होटल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. 

Advertisement

थाना सेक्टर 20 प्रभारी ने बताया, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई थी कि उमेश शादीशुदा था और उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. उसने तलाक का केस भी फाइल किया हुआ था. घटना के बाद से ही महिला मित्र से पूछताछ हुई. पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच की. 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश कुमार के भाई ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके भाई को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. जिस कारण उसके भाई ने सेक्टर 27 के होटल में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.उमेश के भाई ने भी अपनी शिकायत में कहा कि  जिस समय इंजीनियर ने आत्महत्या की उसकी प्रेमिका भी वहीं पर थी. उमेश के भाई ने आरोप लगाया कि उसके भाई से पैसे लिए गए थे. जब वह अपने पैसे मांगता था तो उसे प्रताड़ित और ब्लैकमेल किया जाता था. इसी बात को लेकर वह कापी परेशान रहता था.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement