मेहंदी रचाए दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात..., दूल्हे के पिता ने शादी के दिन रख दी ऐसी मांग

फिरोजाबाद से दहेज के चलते शादी तोड़े जाने की खबर आई है. यहां दूल्हे के पिता ने शादी के दिन लड़की वालों से 10 लाख रुपये की मांग कर दी. लड़की वाले ये रकम जुटाने में असमर्थ रहे तो शादी के दिन बारात ही घर नहीं आई. अब दोनों पक्षों में समझौते की स्थिति है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

उत्तर प्रदेश में  फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर के सामने नई आबादी मैं रहने वाली एक लड़की का निकाह कलावती स्कूल के नजदीक रहने वाले युवक से तय हुआ था. तय कार्यक्रम के अनुसार 6 अप्रैल को बारात आनी थी. लड़की पक्ष की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई थी. मिठाई बन चुकी थी और निकाह के लिए रिश्तेदार भी घर आ चुके थे.

Advertisement

दूल्हे के पिता ने रविवार को सुबह लड़की के पिता को फोन किया कि उन्हें अपने लड़के की शादी में 10 लाख रुपए नगद चाहिए वरना वह बारात लेकर नहीं आएंगे. लड़की वाले 10 लाख की बड़ी रकम मांगे जाने से परेशान हो गए, उन्होंने रुपए देने में असमर्थता जाहिर कर दी. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के घर जाकर काफी अनुनय विनय की. मामला इतना तूल पकड़ गया कि दूल्हे पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के परिजनों के थप्पड़ जड़ दिए. यहां से विवाद इतना बढ़ गया की बारात ही नहीं आई.

दूसरी ओर मेहंदी लगे हाथों से दुल्हन बारात का इंतजार करती रही. दुल्हन के पिता कहते हैं कि उनकी इज्जत और सब कुछ बर्बाद हो गया क्योंकि शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. रिश्तेदार आ गए. खाना बनाने का सामान भी आ चुका था लेकिन आखिरी वक्त पर दूल्हे पक्ष के परिजनों ने 10 लाख रुपए की मांग कर दी जो वह देने में असमर्थ थे.

Advertisement

इस मामले में रवि शंकर प्रसाद पुलिस अधीक्षक (शहर) फिरोजाबाद का कहना है कि यह मामला ज्ञात हो चुका है लेकिन दोनों पक्ष के ही लोग आपस में सुलह समझौते की बात कर रहे हैं. किसी पक्ष ने भी कोई कंप्लेंट लिखकर नहीं दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement