फिरोजाबाद: कार से 2 करोड़ कैश लेकर फरार हुआ लूट का आरोपी एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 2 करोड़ रुपये की लूट का मुख्य आरोपी नरेश खैर पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. फरार नरेश के पास से 40 लाख कैश, दो पिस्टल और कई कारतूस बरामद हुए. वह अलीगढ़ का रहने वाला था और उस पर दर्जनों मामले दर्ज थे. पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट और नेटवर्क की जांच जारी रखी है.

Advertisement
पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था. (Photo: Representational) पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था. (Photo: Representational)

संतोष शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 05 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ 2 करोड़ रुपये की बड़ी लूट का मुख्य आरोपी नरेश खैर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. नरेश छह दिन पहले गुजरात की एक कार से 2 करोड़ रुपये नकद लेकर फरार हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कल ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन नरेश पुलिस की पकड़ से बाहर था.

Advertisement

रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन हाईवे नंबर-2 पर थाना मक्खनपुर इलाके में शौच के बहाने वह पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला. फरारी के बाद पुलिस ने उसकी तलाश के लिए तत्काल चार टीमें गठित कर दीं और जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया. देर शाम बीएमआर होटल के पीछे उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई.

40 लाख रुपये कैश बरामद
पुलिस के अनुसार नरेश ने पहले से ही इलाके में एक जगह हथियार छिपाकर रखे थे. मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और बाद में दम तोड़ दिया. पुलिस ने उसके पास से 40 लाख रुपये कैश, दो पिस्टल और कई खोखे-कारतूस बरामद किए.

जानकारी के मुताबिक, नरेश खैर अलीगढ़ का रहने वाला था और उस पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. वह शातिर अपराधी माना जाता था और पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी. उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए डीआईजी आगरा रेंज ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

Advertisement

सात आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मुठभेड़ के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वहीं, पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों और उनके नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 2 करोड़ की लूट के मामले में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बरामदगी की कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement