UP: भतीजे के जन्म पर हर्ष फायरिंग करना पड़ा भारी, झांसी में युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी में भतीजे के जन्म की खुशी में हर्ष फायरिंग करना युवक को महंगा पड़ा. गांधी नगर निवासी राहुल (30) का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से 21 मई को फायरिंग की थी. बरगांव थाना पुलिस ने बंदूक जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • झांसी,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. भतीजे के जन्म की खुशी में एक युवक द्वारा की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक राहुल (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 
दरअसल, घटना झांसी के बरगांव थाना क्षेत्र के गांधी नगर इलाके की है. पुलिस के अनुसार, राहुल ने 21 मई को अपने नवजात भतीजे के जन्म की खुशी में हर्ष फायरिंग की थी. इस दौरान उसने लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से हवा में गोलियां चलाईं. यह बंदूक राहुल के पिता के नाम पर दर्ज है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Fatehpur wedding celebratory firing: शादी में जश्न बना आफत, हर्ष फायरिंग में तीन लोग घायल, आरोपी की तलाश में पुलिस

बरगांव थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक को खुलेआम फायरिंग करते हुए देखा गया था. वीडियो की जांच और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सोमवार को राहुल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से उसके पिता की लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया है.

पुलिस ने राहुल के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह खुशी का मौका ही क्यों न हो. फिलहाल, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement