कन्नौज में पुलिस टीम पर फायरिंग, सिपाही की मौत... गोली चलाने वाले हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे का एनकाउंटर, जानिए पूरी कहानी

Kannauj News: एक गांव में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई. पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक एक गोली सिपाही को लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा. बाद में पुलिस ने चारों तरफ से हिस्ट्रीशीटर के घर को घेर लिया. भागने के दौरान हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के पैर में गोली लगी है.

Advertisement
कन्नौज: हिस्ट्रीशीटर की फायरिंग में सिपाही की मौत कन्नौज: हिस्ट्रीशीटर की फायरिंग में सिपाही की मौत

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया . दबंगों ने पुलिस पर सीधी फायरिंग झोंक दी. इस फायरिंग में सिपाही सचिन राठी को गोली लग गई. आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सिपाही की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया. 

वहीं, इस वारदात से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना और उसके बेटे को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पैर में गोली लगी है. वारदात को अंजाम देने के बाद वे भाग रहे थे.  

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर पिता और उसका बेटा

बता दें कि मामला थाना बिशुनगढ क्षेत्र के ग्राम धरनी धीरपुर नगरिया का है, जहां बीते दिन शाम पांच बजे के करीब थानाध्यक्ष पारुल चौधरी पुलिस बल के साथ हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना यादव के घर उसको गिरफ्तार करने पहुंचे थे. जैसे ही पुलिस के आने की भनक अशोक को लगी तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जब तक पुलिस कुछ समझ पाती इस बीच सिपाही सचिन राठी की जांघ में गोली लग गई,  जिसके बाद वह वहीं गिर गया. 

साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही सचिन को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. 

पुलिस की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेयी, छिबरामऊ कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, गुरसहायगंज कोतवाल जयप्रकाश शर्मा, सौरिख थानाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, सकरावा थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया, इंदरगढ़ थानाध्यक्ष किशनपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव के मकान की घेराबंदी कर दी. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए हिस्ट्रीशीटर और उसका बेटा वहां से भागने लगा. 

Advertisement

एनकाउंटर में पैर में लगी गोली 

जिस पर पुलिस ने उसको रोकना चाहा तो जवाब में उसने पुलिस टीम पर फिर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो दोनों के पैर में गोली लग गई. फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

एसपी ने बताई पूरी कहानी 

मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक अपराधी के विरूद्ध कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. उसपर हत्या‚ लूट, डकैती‚ गैंगस्टर एक्ट के 20 से अधिक मुकदमें पंजीकृत है.  यह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. सोमवार शाम पुलिस की संयुक्त टीम उसकी गिरफ्तारी हेतु उसके घर गई थी. 

लेकिन जब पुलिस उसके घर पहुंची तो इसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिसमें थाना बिशुनगढ़ के आरक्षी सचिन राठी के पैर में गोली लग गई. सचिन राठी को तुरंत उपचार हेतु हायर सेंटर कानपुर के लिए भेज दिया गया. लगातार फायरिंग की घटना पर कई थानों की फोर्स को मौक पर भेजा गया और हिस्ट्रीशीटर के घर की घेराबंदी की गई.

मगर जब अंधेरा हुआ तो हिस्ट्रीशीटर अशोक और उसका बेटा टिंकू मौके से भागने लगा. जिसपर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की. मगर उन्होंने फिर फायरिंग कर दी. पुलिस के जवाबी एक्शन में दोनों के पैर में गोली लग गई और उन्हें पकड़ लिया गया.  

Advertisement

अशोक और टिंकू ही घर से पुलिस पर फायर कर रहे थे. उस वक्त अशोक की पत्नी भी घर में थी. सभी पर कार्रवाई की जा रही है. उनकके पास से दो तमंचे बरामद किये गए हैं. घर की तलाशी में एक डबल बैरल राइफल भी बरामद की गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement