नोएडा के सरकारी अस्पताल में लगी आग, बेसमेंट में यूपीएस बैठरी से उठी थी चिंगारी

नोएडा के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई. यह आग सुबह करीब 3 बजे के आसपास लगी थी जिसके बाद इमरजेंसी और आईसीयू के मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया और इसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई जिससे वहां अफरातफरी मच गई. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल की इमारत में आग लग गई थी जिसके कारण डॉक्टरों को कई मरीजों को इमरजेंसी वार्ड और आईसीयू से सुरक्षित स्थान पर ट्रांसफर करना पड़ा.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक शहर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई और इमारत के बेसमेंट में रखी यूपीएस बैटरी में लगी आग को भी बुझा दिया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'फायर ब्रिगेड को सुबह 3.55 बजे सूचना मिली कि सेक्टर 39 स्थित सरकारी अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई है. हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए आठ फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा.'

अधिकारी ने कहा, 'इमारत में धुआं भरना शुरू ही हुआ था. यहां के डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर मरीजों को इमरजेंसी वार्ड और आईसीयू से दूसरे वार्ड में ले जाकर अच्छा काम किया. लगभग 25 मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया."

चौबे ने कहा कि अग्निशमन कर्मी अस्पताल पहुंचे और इमारत के बेसमेंट में गए. अग्निशमन यंत्रों से ही आग पर काबू पाया गया. आग बेसमेंट में रखी यूपीएस की बैटरी से लगी थी. उन्होंने कहा, 'शुरुआती जांच से पता चला है कि यूपीएस की बैटरी सिर्फ 25 दिन पहले बदली गई थी.' उन्होंने बताया कि मरीजों सहित किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement