शराबी बेटे को पिता ने डांटा तो उसने कुएं में लगा दी छलांग, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

यूपी के बांदा में जब एक पिता ने अपने शराबी बेटे को डांटा तो उसने कुएं में छलांग लगा दी. गनीमत ये रही की लोगों ने उसे कुएं में छलांग लगाते हुए देख लिया जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने शराबी को चारपाई की मदद से कुएं के बाहर निकाला.

Advertisement
शराबी ने कुएं में लगाई छलांग शराबी ने कुएं में लगाई छलांग

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

यूपी के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शराबी युवक पिता की डांट से नाराज होकर कुएं में कूद गया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

युवक के कुएं में कूदने की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत से डेढ़ घंटे बाद युवक को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. गनीमत यह रही कि कुआं सूखा था और लोगों ने उसे छलांग लगाते देख लिया था, वरना दलदल या पानी होने की स्थिति में उसकी जान जा सकती थी. 

Advertisement

मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के संतोषी नगर का है. यहां रहने वाले रामसजीवन का बेटा महेश शराब के नशे में घर पहुंचा, पिता ने नशे में देखकर डांट-फटकार लगाई तो वह गुस्से में पास के एक कुएं में कूद गया. 

उसे कुएं में छलांग लगाता देख लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारपाई (खटिया) डालकर नशेड़ी युवक को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक युवक इतने नशे में था कि कुछ बोल भी नहीं पा रहा था. 

तिंदवारी थाना के SHO नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक को कुएं से चारपाई डालकर रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया है, उसकी हालत स्थिर है, वह शराब के नशे में था और बोल भी नही पा रहा था. एसएचओ ने कहा कि वह घरवालों के डांटने से नाराज था इसलिए कुएं में कूद गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement