राजा रघुवंशी हत्याकांड के मास्टरमाइंड राज कुशवाहा की दादी की मौत, परिजन बोले- सदमे में हार्टअटैक आया

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी राज कुशवाहा की दादी का निधन हो गया है. राज के परिजनों का कहना है कि राज को फर्जी तरह से केस में फंसाया गया है और इसी के सदमें में उसकी दादी को हार्टअटैक आ गया और उनकी मौत हो गई.

Advertisement
राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बना इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आए दिन नए- नए खुलासे हो रहे हैं. मेघालय में हुए इस हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा तो पूरी साजिश का मास्टरमाइंड बताया गया. इस मामले में सोनम समेत सभी पांच आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिन्होंने 23 मई को सिर्फ 18 मिनट में राजा की हत्या कर उसकी लाश खाई में फेंक दी थी. हालांकि राज के घर वाले लगातार उसे बेकसूर बताते रहे. अब खबर है कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में राज की दादी का निधन हो गया है.

Advertisement

इस मौत को लेकर राज के परिजनों का कहना है कि राज को फर्जी तरह से केस में फंसाया गया है और इसी के सदमें में उसकी दादी को हार्टअटैक आ गया और उनकी मौत हो गई.

राज कुशवाहा के दादा, दरबारी ने बताया कि राज को गलत फंसाया गया है जिसके सदमे में दादी की हार्ट अटैक से जान चली गई.

आपको बता दें राज कुशवाहा मुख्य रूप से जनपद फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकेती रामपुर का रहने वाला है जहां पर उसका पैतृक मकान है. पैतृक गांव में उसकी दादी चाचा और बहन रहते थे. राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज कुशवाहा मुख्य आरोपी है जिसकी गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार रिश्तेदार,मित्र व अन्य ग्रामीणों द्वारा पारिवारिक जनों से घटना की जानकारी ली जा रही थी. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार काफी दुखी और परेशान था जिसके चलते राज कुशवाहा की दादी रामलली का मंगलवार की रात निधन हो गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement