दुबई से सुपारी देकर प्रेमिका और दुधमुंही बच्ची की कराई हत्या, डेढ़ साल बाद खुला डबल मर्डर का खौफनाक सच

फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र में अक्टूबर 2024 में महिला और उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची की हत्या का पुलिस ने डेढ़ साल बाद खुलासा कर दिया है. जांच में सामने आया कि दुबई में बैठे प्रेमी सोनेलाल ने सुपारी देकर हत्या कराई थी. पुलिस ने उसकी मां और जीजा को गिरफ्तार किया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.(Photo: Nitesh Srivastava/ITG) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.(Photo: Nitesh Srivastava/ITG)

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र में अक्टूबर 2024 में सामने आए महिला और उसकी डेढ़ साल की बच्ची के डबल मर्डर का पुलिस ने करीब डेढ़ साल बाद खुलासा कर दिया है. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने सास और दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता प्रेमी सोनेलाल दुबई में बैठकर पूरी वारदात को अंजाम दे रहा था.

Advertisement

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला और बच्ची की हत्या के लिए दो शूटरों को सुपारी दी गई थी. ये दोनों शूटर पहले ही हाथरस जिले में एक अन्य हत्या के मामले में दोषी पाए जा चुके हैं और उन्हें फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है. हाथरस हत्याकांड में भी सोनेलाल ही मास्टरमाइंड था.

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: लेस्बियन पत्नी ने महिला प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, 60 हजार में दी थी सुपारी

नाले में मिले थे महिला और बच्ची के शव

मलवां थाना क्षेत्र में 21 अक्टूबर 2024 को बाजपुर गांव के पास नाले में एक अज्ञात महिला और उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. ग्राम चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई और जांच की जिम्मेदारी सीओ सिटी को सौंपी गई. पुलिस ने शवों की पहचान के लिए सोशल मीडिया, पंपलेट, बस अड्डों और ट्रेनों में व्यापक अभियान चलाया, लेकिन काफी समय तक कोई सुराग नहीं मिल सका.

15 महीने बाद हुई शिनाख्त, खुला प्रेम प्रसंग का राज

करीब 15 महीने बाद 13 जनवरी को कानपुर नगर के नरवल थाना क्षेत्र निवासी रामबहादुर थाने पहुंचे. उन्होंने फोटो देखकर महिला की पहचान अपनी बहू दुर्गा देवी और बच्ची की पहचान नातिन अनन्या के रूप में की. पूछताछ में सामने आया कि दुर्गा देवी का प्रेम संबंध जहानाबाद थाना क्षेत्र के कापिल किशनपुर निवासी सोनेलाल से था.

दुर्गा देवी अपनी बच्ची के साथ सोनेलाल के साथ रहना चाहती थी, लेकिन परिवार इसके खिलाफ था. पहले महिला थाने में मामला दर्ज हुआ, फिर सुलह हो गई. बाद में दुबारा विवाद बढ़ा और महिला को घर से निकाल दिया गया.

कॉल डिटेल और पैसों के ट्रांजैक्शन से खुला राज

पुलिस की कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लोकेशन जांच में आरोपियों की घटनास्थल के आसपास मौजूदगी और आपसी लंबी बातचीत सामने आई. साथ ही दुबई से मनोज कुमार के खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर होने के सबूत भी मिले. इन तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सोनेलाल की मां रामरती और बहनोई मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement

हत्या को अंजाम देने वाले लल्लू पाल और विकास कुमार पहले से ही हाथरस जिले के एक अन्य हत्या मामले में दोषी ठहराए जा चुके हैं. पुलिस के मुताबिक, मुख्य साजिशकर्ता सोनेलाल फिलहाल दुबई में है और उसके प्रत्यर्पण की कार्रवाई की जा रही है. मामले की आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement