फर्रुखाबाद में 8 साल की बच्ची से रेप करने वाला एनकाउंटर में ढेर, 50 हजार का था इनाम

फर्रुखाबाद जिले में 8 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या करने वाले को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. मारे गया बदमाश का नाम मनु है, जिसपर 50 हजार का इनाम घोषित था.

Advertisement
फर्रुखाबाद में रेप और मर्डर के आरोपी का एनकाउंटर (Photo- ITG) फर्रुखाबाद में रेप और मर्डर के आरोपी का एनकाउंटर (Photo- ITG)

फिरोज़ खान

  • फर्रुखाबाद ,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

यूपी के फर्रुखाबाद में 8 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या करने वाले को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. मारे गया बदमाश का नाम मनु है, जिसपर 50 हजार का इनाम घोषित था. घेराबंदी के दौरान मनु ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

दरअसल, बीते दिनों मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बच्ची की अपहरण के बाद दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. बच्ची का शव पड़ोसी जनपद मैनपुरी में नदी किनारे मिला था. जांच में पुलिस ने आरोपी मनु को अपहरण दुष्कर्म व हत्या का आरोपी पाया था. जिसके बाद मनु की पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.  

यह भी पढ़ें: 8 साल में यूपी पुलिस... एनकाउंटर में 238 बदमाश ढेर, 9 हजार से ज्यादा के पैर में लगी गोली, मुठभेड़ में मेरठ टॉप

बीती रात आरोपी के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खटा में होने की पुलिस को सूचना मिली. पुलिस उसकी तलाश में पहुंची तो उसने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में मनु मुठभेड़ में घायल हो गया. इलाज के लिए उसे स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया मनु नाबालिग बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या केस में वांछित था. उसपर 50 हजार रुपये का इनाम था. उसकी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. बीती रात मोहम्मदाबाद क्षेत्र में मनु पुलिस मुड़भेड़ में घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टर ने मनु को डेड डिक्लियर कर दिया. आरोपी पर पूर्व से भी हत्या और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं. आरोपी एक साइको है जो हत्या, फिरौती व अपहरण कांड में संलिप्त था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement