यूपी के फर्रुखाबाद में दारोगा से अभद्रता करने वाले खनन माफिया और उसके साथियों ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ लोग दारोगा से बदतमीजी करते नजर आए थे. इसमें भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की जिला इकाई का उपाध्यक्ष भी शामिल था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर इनाम की घोषणा कर दी. 'बुलडोजर कार्रवाई' के डर से अब आरोपियों ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.
बता दें कि फर्रुखाबाद में सिपाहियों संग गश्त पर निकले दारोगा के साथ अभद्रता का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें कुछ लोग रात के अंधेरे में दारोगा की गाड़ी घेरकर खड़े दिखाई दे रहे हैं. उनमें एक शख्स पुलिसवालों को 'भूत बनाने' की धमकी देता नजर आ रहा था.
इस घटना के बाद दरोगा सुरजीत सिंह ने भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर के साथ आशीष, मनु, अंशुल के खिलाफ गालीगलौज, सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में कुल 10 लोगों पर केस दर्ज हुआ था. इन चार के अलावा बाकी लोग अज्ञात थे.
चारों आरोपियों के ऊपर इनाम भी घोषित किया गया था. जिले के एसपी ने खनन माफिया आशीष सिंह उर्फ सचिन पर 25 हजार और मनु, अंशुल, अमित पर 15-15 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
इस बीच खबर मीडिया में चलने के बाद नामजद आरोपी अमित ठाकुर को जिला भाजपा इकाई ने पार्टी से निकाल दिया. अमित पर आरोप है कि उसने अनुशासनहीनता और पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम किया है.
आरोपियों का अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें दो युवक जो अपना नाम मनु और अंशुल बता रहे हैं. वो तड़के थाना कादरीगेट के सामने पहुंचकर सरेंडर करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने खुद ही वीडियो बनवाया और फिर उसे वायरल कर दिया. इसमें मनु कहता है कि हम सरेंडर कर रहे हैं इसलिए पुलिस से गुजारिश है कि हमारे साथ गलत व्यवहार न किया जाए. साथ में वो अपने किये की माफी भी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
(फर्रुखाबाद से फिरोज खान की रिपोर्ट)
aajtak.in