कोबरा को भगाने के लिए घर में किया धुआं, इसके बाद जो हुआ उससे मच गई चीख-पुकार

ये मामला बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव का है. यहां सुबह 10 बजे एक घर में सांप निकल आया. उसे देखते ही हड़कंप मच गया. उसको भगाने के लिए कंडे जलाकर धुआं कर दिया गया. मगर, कुछ देर बाद घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग में घर का सामान जलकर राख हो गया.

Advertisement
घर में लगी आग. घर में लगी आग.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

यूपी के बांदा में एक घर में कोबरा सांप निकलने पर हड़कंप मच गया. घरवालों ने उसको भगाने के लिए घर मे धुआं कर दिया. इसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि घर के मालिक की जीवन भर की कमाई, कुछ ही देर में स्वाहा हो गई. परिवार की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे.

ये मामला गिरवां थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव का है. यहां सुबह 10 बजे राजकुमार के घर में सांप निकल आया. उसे देखते ही हड़कंप मच गया. उसको भगाने के लिए कंडे जलाकर धुआं कर दिया गया. मगर, कुछ देर बाद घर में आग लग गई. घर जलता देख परिवार ने चीख-पुकार मचाई. इस पर लोग मौके पर पहुंचे.

Advertisement

घर का सामान जलकर राख हो गया

बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस ने राजस्व विभाग को सूचना दी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया. मगर, घर में रखा सब सामान जलकर राख हो गया.

पीड़ित के मुताबिक, कुछ पैसे, जेवर सहित भारी मात्रा में अनाज जलकर राख हो गया. घर में पत्नी और 5 बच्चे हैं. अब इनका भरण-पोषण कैसे करूंगा, ये समझ नहीं आ रहा है. उधर, आग लगने की सूचना पर लेखपाल भी मौके पहुंचे, वो नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. 

अग्निकांड को लेकर SHO गिरवां का बयान

SHO गिरवां संदीप तिवारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी. तत्काल फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. नुकसान के आंकलन के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement