यूपी: रात में रेल ट्रैक क्रॉस कर रहा था परिवार, तभी आ गई मालगाड़ी, 3 लोगों की कटकर मौत

यूपी के बस्ती जिले में मालगाड़ी की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. रेलवे ट्रैक के किनारे एक मासूम समेत तीनों का शव मिलते ही हड़कंप मच गया. हादसे में परिवार की एक महिला बच गई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
बस्ती: हादसे वाली जगह जांच करने पहुंची पुलिस बस्ती: हादसे वाली जगह जांच करने पहुंची पुलिस

संतोष सिंह

  • बस्ती,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती में मालगाड़ी की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. रेलवे ट्रैक के किनारे एक मासूम समेत तीन लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में परिवार की एक महिला बच गई. उसने घटना की जानकारी बाकी लोगों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को ट्रैक से बाहर करवाया. घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.  

Advertisement

बता दें कि ये हादसा रविवार की देर शाम टिनिच-गौर रेलवे स्टेशन बीच ट्रैक पर हुआ. हादसे के बाद पांच साल के मासूम सहित तीन लाशें मिली हैं. इनकी पहचान रांची के पलिया गांव निवासी मुन्नी लाल, सुनील और पिंटू के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, प्रथमदृष्टया ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत होना प्रतीत हो रहा है. 

मालगाड़ी की चपेट में आया परिवार

बताया जा रहा है कि गौर से बस्ती की तरफ डाउन मालगाड़ी जा रही थी. कैथोलिया गांव के सामने 584/14 संख्या पोल के पास ट्रैक पार करते समय तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए. ट्रेन की ठोकर लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, इन तीनों के साथ जा रही एक महिला सुरक्षित बच गई. 

जांच करती पुलिस

हादसे के बाद मालगाड़ी के चालक ने स्थानीय स्टेशन को इसकी जानकारी दी. जिसपर स्थानीय पुलिस और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए. शव के पास से झोले में कपड़े और अन्य सामान मिला है. मामले में प्रभारी निरीक्षक गौर उपेंद्र कुमार मिश्र ने बताया की शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया. तीनों की मौत ट्रेन से हादसे में हुई है. एक प्रत्यक्षदर्शी महिला भी साथ में थी, जो सही-सलामत बच गई है. उससे पूछताछ की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement