UP: शाहजहांपुर में पकड़ा गया नकली दारोगा, वर्दी पहनकर लोगों को देता था धमकी

शाहजहांपुर पुलिस ने एक नकली दरोगा को गिरफ्तार किया जो दरोगा की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब दिखा रहा था. आरोपी गौरव शर्मा मथुरा का रहने वाला है और खुटार क्षेत्र में किराए पर रहकर लोगों को धमकाता था. पुलिस ने उसके पास से वर्दी, फर्जी आई कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Advertisement
पुलिस ने नकली दारोगा को किया गिरफ्तार (Photo: Vinay Pandey/ITG) पुलिस ने नकली दारोगा को किया गिरफ्तार (Photo: Vinay Pandey/ITG)

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

शाहजहांपुर पुलिस ने एक नकली दारोगा को गिरफ्तार किया है जो वर्दी पहनकर अलग-अलग जगहों पर लोगों को धमका रहा था और खुद को खास तैनाती में बताया करता था. गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव शर्मा है और वह मथुरा का रहने वाला है.

पिछले कुछ दिनों से खुटार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि दारोगा की वर्दी में एक व्यक्ति लोगों पर रौब जमाते हुए उन्हें डरा रहा है.  पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिरों को लगाया और मंगलवार रात टोल टैक्स के पास से एक कार में बैठे इस नकली दरोगा को पकड़ लिया.

Advertisement

नकली दारोगा गिरफ्तार

गिरफ्तारी के समय उसके पास दरोगा की वर्दी, पुलिस की टोपी, एसआई का फर्जी आई कार्ड और एक मोबाइल फोन मिला. उसकी कार पर पुलिस लिखा था और कार के अंदर वर्दी टंगी हुई थी. पूछताछ में उसने बताया कि वह खुटार थाना क्षेत्र में किराए पर रह रहा था और वर्दी पहनकर खुद को खास तैनाती का अधिकारी बताता था.

लोगों पर जमाता था रौब

सीओ प्रवीण मालिक ने बताया कि चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया. गाड़ी की तलाशी में वर्दी और टोपी मिली. आरोपी ने कबूल किया कि वह नकली दरोगा बनकर लोगों को धमकाता था. पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

इस कार्रवाई के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है क्योंकि आरोपी लगातार लोगों को परेशान कर रहा था. पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement