मुरादाबाद: नकली देसी अंडों पर बड़ा खुलासा, रंग लगाकर बेचे जा रहे 80 हजार से ज्यादा अंडे जब्त

मुरादाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापे के दौरान एक गोदाम से रंग लगाकर देसी अंडा बनाने का फर्जी कारखाना पकड़ा. टीम को 45,360 रंगीन और 35,640 सफेद अंडे मिले. सभी अंडे जब्त कर गोदाम सील किया गया. अधिकारी रंगे अंडों की सप्लाई की जांच कर रहे हैं. शिकायत पर कई दिनों की निगरानी के बाद यह कार्रवाई की गई.

Advertisement
मुरादाबाद में नकली देसी अंडों का बड़ा खुलासा (Photo: Jagat Gautam/ITG) मुरादाबाद में नकली देसी अंडों का बड़ा खुलासा (Photo: Jagat Gautam/ITG)

जगत गौतम

  • मुरादाबाद ,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

मुरादाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया. विभाग ने एक गोदाम पर छापा मारकर आर्टिफिशियल कलर से देसी अंडे तैयार करने का पूरा कारखाना पकड़ा. टीम ने मौके से कुल 80 हजार से अधिक अंडे बरामद किए. इनमें 45,360 रंगीन अंडे और 35,640 सफेद अंडे थे जिन्हें रंगकर देसी अंडा बताया जाना था. सभी अंडों को तुरंत जब्त कर लिया गया और पूरे गोदाम को सील कर दिया गया.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार सफेद अंडों को आर्टिफिशियल कलर लगाकर देसी अंडे जैसा रंग दिया जा रहा था. यह रंग स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है. टीम को मौके पर चाय पत्ती का घोल और सिदनूर केमिकल भी मिला जिनका उपयोग अंडे का रंग बदलने में किया जाता था.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने आर्टिफिशियल अंडे पकड़े

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त, राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग को कुछ दिन पहले शिकायत मिली थी कि बाजार में रंग बदलकर अंडे बेचे जा रहे हैं. शिकायत के बाद टीम ने लगभग 12 से 13 दिन तक लगातार निगरानी की और मुखबिर भी लगाया गया. रविवार रात करीब 10 बजे टीम ने गोदाम पर छापा मारा. वहां अंडा व्यापारी और वर्कर मौजूद थे जिनके खिलाफ तहरीर दी गई है.

कैमिकल से बदला जा रहा था अंडों का रंग

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि अंडों का कुल बाजार मूल्य लगभग 3,89,772 रुपये है. साथ ही उन्होंने बताया कि रंगे हुए अंडों की सप्लाई कहां-कहां होती थी इसकी जांच जारी है. विभाग ने संबंधित नियमों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई रात 3 बजे तक चलती रही और पूरी प्रक्रिया के बाद गोदाम को सील कर दिया गया. खाद्य सुरक्षा विभाग लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दे रहा है ताकि ऐसे मिलावटी उत्पादों से बचा जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement