ये कैसी लापरवाही! मां ने बेड के पास रखा खौलता पानी, डेढ़ साल के मासूम की गिरकर मौत

एटा जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां डेढ़ साल के मासूम आयुष की उबलते पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई. मां कपड़े धोने के लिए पानी गर्म कर रही थी और बाल्टी बिस्तर के पास रखी थी. बच्चा खेलते-खेलते उसमें गिर गया. गंभीर रूप से झुलसे बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
मां ने बेड के पास रखा खौलता पानी, मासूम की गिरकर मौत (Photo: AI Image) मां ने बेड के पास रखा खौलता पानी, मासूम की गिरकर मौत (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • एटा,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है. यहां एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जब वह खेलते-खेलते घर में रखी गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया. यह हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र में हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया.

बेड के पास रखी उबलते पानी की बाल्टी

जानकारी के अनुसार, मुकेश नामक व्यक्ति का डेढ़ वर्षीय बेटा आयुष अपने घर में बिस्तर पर खेल रहा था. इसी दौरान पास में रखी उबलते पानी की बाल्टी उसकी मौत का कारण बन गई. बताया गया कि उसकी मां ने कपड़े धोने के लिए पानी गर्म किया था और थोड़ी देर के लिए घर के काम में व्यस्त हो गई. इतने में मासूम खेलते-खेलते बिस्तर से फिसल गया और सीधे बाल्टी में जा गिरा.

Advertisement

खेलते हुए पानी में गिरा मासूम

गंभीर रूप से झुलसे बच्चे को परिजन तत्काल एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड में ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाली देहात के एसएचओ जितेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि यह पूरी तरह एक हादसा है. उन्होंने कहा, 'मां ने कपड़े धोने के लिए गर्म पानी तैयार किया था. बाल्टी बिस्तर के पास रखी थी और बच्चा खेलते समय गलती से उसमें गिर गया. परिजन सदमे में हैं और बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.'

जरा सी भूल में गई जान

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. पड़ोसी और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा है, लेकिन किसी का इरादा गलत नहीं था.

Advertisement

यह घटना फिर एक बार घरों में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है. विशेषज्ञों के अनुसार, छोटे बच्चों के आसपास उबलता पानी, गैस या कोई भी खतरनाक वस्तु रखने से पहले बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. कुछ सेकंड की लापरवाही मासूम की जान ले सकती है. फिलहाल पुलिस ने मामले को दुर्घटना मानते हुए जांच बंद कर दी है, लेकिन यह हादसा लोगों को चेतावनी देता है कि घर में बच्चों की सुरक्षा को हल्के में न लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement