तेज रफ्तार सुपर बाइक निर्माणधीन अंडर पास में गिरी, युवक-युवती की मौत... सामने आया ग्रेटर नोएडा का Video

ग्रेटर नोएडा में चार मूर्ति गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार डुकाटी बाइक एक निर्माणाधीन अंडरपास की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है. मृतकों की पहचान 28 साल के अंकुर सिंह और 25 साल की कशिश के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
अंडरपास में सुपर बाइक गिरने से दो लोगों की मौत अंडरपास में सुपर बाइक गिरने से दो लोगों की मौत

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना सोमवार की है जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. रात करीब 2 बजे चार मूर्ति गोलचक्कर के पास एक तेज रफ्तार डुकाटी (DUCATI) बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन अंडरपास की लोहे की सेफ्टी रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 7-8 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

मृतकों की पहचान 28 साल के अंकुर सिंह और 25 साल की कशिश के रूप में हुई है. घटना बिसरख थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस भयानक हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक की रफ्तार और टक्कर की भयावहता साफ देखी जा सकती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डुकाटी बाइक बहुत तेज रफ्तार में गोलचक्कर पार करती है और सीधे अंडरपास की अधूरी सुरक्षा रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर जाती है. निर्माणाधीन अंडरपास पर सेफ्टी के लिए केवल लोहे की अस्थायी रेलिंग लगी थी, जो बाइक की रफ्तार का सामना नहीं कर सकी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के चलते वहां पर्याप्त चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग नहीं थी, जिससे इस तरह का हादसा हो गया. क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माणाधीन स्थलों पर रात के समय उचित प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और साइनबोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement