यूपी के कई जिलों में रात के अंधेरे में उड़ते दिखे ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस ने कही ये बात

हापुड़, मुरादाबाद, अमरोहा व अन्य आसपास के जिलों के लोगों ने हैरान करने वाला दावा किया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें रात के अंधेरे में आसमान में कई ड्रोन उड़ते दिखाई दिए. ये घटना पिछले दो-तीन से लगातार देखी जा रही है. इस बाबत पुलिस से शिकायत की गई है.

Advertisement
यूपी के कई जिलों में संदिग्ध ड्रोन दिखने की खबर से बढ़ी हलचल (Photo: AI-generated) यूपी के कई जिलों में संदिग्ध ड्रोन दिखने की खबर से बढ़ी हलचल (Photo: AI-generated)

देवेंद्र कुमार शर्मा / जगत गौतम

  • हापुड़/मुरादाबाद,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़, मुरादाबाद, अमरोहा व अन्य आसपास के जिलों के लोगों ने हैरान करने वाला दावा किया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें रात के अंधेरे में आसमान में कई ड्रोन उड़ते दिखाई दिए. ये घटना पिछले दो-तीन से लगातार देखी जा रही है. इस बाबत पुलिस से शिकायत की गई है. जिसपर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

वहीं, हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर कहते हैं कि हो सकता है कि यूट्यूबरों के द्वारा इन ड्रोन को उड़ाया जा रहा हो. उन्होंने किसी खतरे वाली साजिश से इनकार नहीं किया है. हालांकि, इसके लिए विशेष जांच टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द खुलासे की बात भी कही है.

यह भी पढ़ें: इमरजेंसी के हालात में क्या ड्रोन से होगी ब्लड डिलीवरी? ट्रायल से जगी उम्मीदें, लेकिन चुनौतियों से भी सामना

आपको बता दें कि हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर सहित अमरोहा, मुरादाबाद, बागपत व अन्य कई जिलों से वीडियो सामने आ रहे हैं कि वहां रात के अंधेरे में आसमान में कई-कई ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन ड्रोन को देखकर लोग दहशत में हैं. वे आशंका जता रहे हैं कि हर दिन शाम ढलते ही आसमान में रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ते हुए दिख रहे हैं. उड़ने वाले ड्रोनों की संख्या भी सामान्य नहीं है, बल्कि दो-तीन से ज्यादा ही ड्रोन उड़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें आशंका है कि क्या किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की नीयत से तो इन ड्रोनों को नहीं उड़ाया जा रहा.

Advertisement

हापुड़ पुलिस ने कही ये बात 

हालांकि, इस संबंध में हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने संभावना जताई है कि हो सकता है कि इन ड्रोनों को यूट्यूबरों के माध्यम से उड़ाया जा रहा हो. हाइवे और कांवड़ियों के शॉट्स को कैप्चर करने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा हो. क्योंकि, हापुड़ जिले में ही नहीं, बल्कि अमरोहा, मुरादाबाद, बागपत व अन्य जिलों से भी ऐसी खबरें सामने आ रही हैं. ड्रोन का आसमान में इतनी संख्या में उड़ाए जाने पर पुलिस ने किसी खतरे की साजिश से इनकार किया है. फिलहाल, जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

मुरादाबाद में भी देखे गए कई ड्रोन 

मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में आसमान में उड़ते रहस्यमयी ड्रोन ने लोगों की नींद उड़ा रखी है. गांववाले इन दिनों रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि पहले ड्रोन से इलाके की रेकी की जाती है और फिर वारदातों को अंजाम दिया जाता है. कुछ घटनाओं को लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है. 

ड्रोन और चोरी की आशंकाओं की खबर जब पुलिस तक पहुंची तो वह भी सक्रिय हो गई. मुरादाबाद पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्हें भी कई गांवों से इस तरह की सूचनाएं मिली हैं. एसपी सिटी रणविजय सिंह के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में पिछले कई दिनों से रात के समय आसमान में एक उड़ती हुई वस्तु देखी जा रही है, जो संभवतः ड्रोन ही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 5000 जवान, 50 कंपनियां और ड्रोन सर्विलांस... कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली में सुरक्षा का महाकवच

रणविजय सिंह ने बताया- "ड्रोन की मूवमेंट को कई इलाकों में ट्रेस किया गया है. पहले यह एक गांव के ऊपर नजर आया, फिर वह दूसरे इलाके की ओर चला गया. हमने जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है, जो समय-समय पर संदिग्ध क्षेत्रों में पहुंच रही है और निगरानी कर रही है. हमने ग्रामीणों से बातचीत की है. शुरू में वे डरे हुए थे लेकिन अब माहौल शांत है और लोग थोड़ा आश्वस्त हुए हैं."

ग्रामीणों का कहना है कि रात के वक्त आसमान में उड़ते ड्रोन की टिमटिमाती लाइटें स्पष्ट नजर आती हैं. इसी को लेकर गांवों में दहशत का माहौल है और लोग हथियार लेकर गश्त कर रहे हैं. पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर इन उड़ती वस्तुओं को देखा है और इसकी जांच को गंभीरता से लिया जा रहा है. 

मुरादाबाद पुलिस की ओर से ड्रोन के स्रोत का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन जांच तेज कर दी गई है. टीम लगातार क्षेत्र में अलर्ट पर है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement