Gorakhpur: शराबी बेटे ने नींद में सोए माता-पिता को मार डाला, हैंडपंप के हैंडल से चेहरे और सिर को कुचला

रविवार को परिवार सभी पुरुष बारात में गए थे जबकि दयानंद घर पर ही था. रात तकरीबन 12 बजे दयानंद कहीं से घर आया और हैंडपंप के हत्थे से नींद में सो रहे माता पिता के सिर पर कई बार वार किए. दोनों को घायल अवस्था में छोड़कर दयानंद हैंडपंप के हत्थे को सीढ़ी पर फेंककर फरार हो गया. 

Advertisement
नशेड़ी बेटे ने माता-पिता को मौत के घाट उतारा नशेड़ी बेटे ने माता-पिता को मौत के घाट उतारा

रवि गुप्ता

  • गोरखपुर ,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

गोरखपुर से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक नशेड़ी बेटे ने माता-पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार की रात उस समय हुई जब बुजुर्ग माता-पिता गहरी नींद में थे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आरोपी ने हैंडपंप के हत्थे से अपने माता-पिता के सिर पर वार किया. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. यह घटना ग्राम फत्तेपुर में हुई यहां कि दलित बस्ती में रहने वाले राजपति (75) व पत्नी मुराती देवी (70) की उनके बेटे ने बेहरमी से हत्या कर दी. इनके तीन बेटे रामाशीष (50) शिवशंकर (45) व दयानंद (42) हैं. रामाशीष व शिवशंकर अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं, जो चाचा के बेटे की शादी में दोनों परिवार के साथ गांव आए थे. 

नशेड़ी बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट

रविवार को परिवार सभी पुरुष बारात में गए थे जबकि दयानंद घर पर ही था. रात तकरीबन 12 बजे दयानंद कहीं से घर आया और हैंडपंप के हत्थे से नींद में सो रहे माता पिता के सिर पर कई बार वार किए. दोनों को घायल अवस्था में छोड़कर दयानंद हैंडपंप के हत्थे को सीढ़ी पर फेंककर फरार हो गया. 

Advertisement

परिजनों ने बताया कि दयानंद को सभी तरह के नशे की लत है. घटना की रात आरोपी की भाभी अमला छत पर सो रही थी. उसने नीचे आकर देखा कि सास- ससुर लहूलुहान हालत में पड़े हैं. इसके बाद उसने पति और आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी. अमला ने बताया जब उसने घायलों को देखा तो सासा मुराती देवी की मौत हो गई थी लेकिन ससुर राजपित की सांसे चल रहीं थी. तुरंत ही दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
 
इसके बाद 112 पर इसकी सूचना दी गई. दयानंद के बड़े भाई शिवशंकर ने बताया कि वह अपनी पत्नी पर चरित्रहीनता का आरोप लगाता था और उसके साथ मारपीट भी करता था. उसकी पत्नी चंदा मारपीट के डर से अपने दो बेटों व एक बेटी के साथ मायके में रहती थी.

रविवार बारात विदाई के समय ही दयानंद ने अपनी पत्नी को फावड़े से मारने की कोशिश की थी. बीच बचाव के बाद वो वहां से धमकी देता हुआ चला गया था कि बारत जाते ही यहां से अर्थी उठेगी. बारात जाने के बाद उसकी पत्नी चंदा को चाचा के घर ही सुला दिया था. जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. इस मामले पर एसपी दक्षिण जितेन्द्र कुमार ने कहा कि परिजन के द्वारा तहरीर दे दी गई है. जिसके आधार पर दयानंद पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement