ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज-1 सोसाइटी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक महिला सोसाइटी परिसर में वॉक कर रही थी, तभी अचानक एक कुत्ते ने उस पर हमला करने की कोशिश की. खुद को बचाने के प्रयास में महिला पोडियम से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना थाना बिसरख क्षेत्र की बताई जा रही है. घायल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे तुरंत ऑपरेशन थिएटर (OT) में शिफ्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार का कहर, Jaguar ने 14 वर्षीय छात्र को मारी टक्कर, हालत गंभीर
देखें वीडियो...
महिला की चार महीने की एक बेटी भी है. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुत्ता अचानक महिला की ओर झपटा, जिससे वह संतुलन खो बैठी और नीचे गिर गई.
देखें वीडियो...
गिरने से महिला की कमर में गंभीर चोट आई है. अब तक परिजनों द्वारा पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन घटना ने सोसाइटी में पालतू कुत्तों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.
अरुण त्यागी