'डिलीवरी के बाद पेट में छोड़ दिया स्पंज', महिला ने डॉक्टर पर लगाया आरोप

गोरखपुर में महिला अस्पताल से लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला आया है. यहां डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने डिलीवरी के बाद महिला के पेट में ही स्पंज छोड़ दिया. इससे उसके पेट में लगातार दर्द हो रहा था. इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रवि गुप्ता

  • गोरखपुर ,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

यूपी के गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन के बाद मरीज के पेट में स्पंज छोड़ देने की शिकायत मिली है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

डॉक्टर ने पेट में ही छोड़ दिया स्पंज

गौरतलब है कि नवंबर में प्रसव पीड़ा के चलते एक गर्भवती सरकारी महिला अस्पताल लाई गई थी. उसका सिजेरियन ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद डिस्चार्ज होने पर महिला घर गई, लेकिन अभी तक उसके पेट में दर्द बना हुआ है. आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतते हुए डॉक्टर ने उसके पेट में ही स्पंज छोड़ दिया गया.

Advertisement

पिछले महीने भर्ती हुई थी गर्भवती

इस मामले में प्रमुख अधीक्षक, महिला जिला अस्पताल एन. के. श्रीवास्तव का कहना है कि उक्त शिकायत की जानकारी मिली है. जिस महिला की बात हो रही है वो पिछले महीने अस्पताल में भर्ती हुई थी.

शिकायत मिली है, जांच की जा रही

उसी दिन उसका ऑपरेशन भी हुआ था और एक सप्ताह के भीतर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था. वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि कल शाम मुझे लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

डॉक्टर के खिलाफ दी शिकायत

डॉक्टर के खिलाफ दी गई शिकायत में कहा गया है कि प्रसव पीड़ा के बाद गर्भवती को महिला अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर प्रसव कराया था. डिस्चार्ज होने के महिला घर गई. इस दौरान लगातार उसके पेट में दर्द होता रहा. इसकी शिकायत करने पर डॉक्टरों ने कहा कि ये दर्द टांकों के कारण हो रहा होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement