ग्रेटर नोएडा: होली पर दो पक्षों में विवाद, दबंगों ने युवकों का अपहरण कर की मारपीट

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में होली के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष के दबंगों ने चार युवकों का अपहरण कर मुर्शदपुर गांव ले जाकर मारपीट की. शाम को उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में होली के मौके पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के चार युवकों का अपहरण कर उन्हें अपने गांव ले जाकर बुरी तरह पीटा. शाम को उन्हें उनके गांव छोड़ दिया गया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई.

दरअसल, मकोड़ा गांव निवासी नितिन भाटी ने थाना बीटा-2 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 मार्च को उनके भाई और चाचा के लड़के सुमित भाटी, दीपक और गौरव साकीपुर गांव में होली खेलने गए थे. जब वे होली खेलकर लौट रहे थे और रामपुर सर्विस रोड पर पहुंचे, तभी तीन गाड़ियों में सवार मुर्शदपुर गांव के दबंगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग, पिता-भाई ने बेटी की हत्या कर जलाया शव, पुलिस ने किया खुलासा

अपहरण और मारपीट की घटना

इसके बाद आरोपियों ने युवकों को जबरन गाड़ी में डाल लिया और उनकी गाड़ी को भी खुद चलाकर अपने गांव मुर्शदपुर ले गए. पीड़ितों के अनुसार, मुर्शदपुर गांव में आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और घंटों तक बंधक बनाए रखा. शाम को उन्हें उनके गांव के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला और तूल पकड़ने लगा.

पुलिस कार्रवाई और जांच

शिकायत के आधार पर थाना बीटा-2 पुलिस ने मुर्शदपुर निवासी शेंकी उर्फ यशवीर, गुल्लू उर्फ यश, गुड्डू समेत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों पक्ष पहले से परिचित थे और शराब के नशे में झगड़ा हुआ था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

देखें वीडियो...

प्रशासन का बयान और आगे की कार्रवाई

वहीं, गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने जानकारी दी कि 14 मार्च को थाना बीटा 2 क्षेत्र में दो पक्षों के बीच शराब के नशे में मारपीट हो गई थी. दोनों पक्ष पहले से एक दूसरे को जानते थे. थाना बीटा 2 पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement