दिल्ली ब्लास्ट के बाद ​​लखनऊ, सहारनपुर में डॉक्टरों के घरों की तलाशी, UP से जुड़ रहे तार

दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की है. लखनऊ, सहारनपुर और लखीमपुर खीरी में संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी ली गई. इस ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हुई थी. जांच में कुछ डॉक्टरों और युवकों के आतंकी संगठनों से जुड़ाव की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की है. Photo PTI एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की है. Photo PTI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत के बाद यूपी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. लखनऊ, सहारनपुर और लखीमपुर खीरी में मंगलवार को छापेमारी की गई. जांच टीमें संदिग्धों के घरों और अस्पतालों में जाकर पूछताछ कर रही हैं.

लखनऊ में डॉक्टर के घर छापा
लखनऊ में एटीएस, लोकल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त टीम ने डॉ. शाहीन शाहिद के घर तलाशी ली. शाहीन को पहले ही दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार किया जा चुका है. टीम ने घर से दस्तावेज जुटाए और परिवारवालों से पूछताछ की. शाहीन के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के ऐसे किसी जुड़ाव की जानकारी नहीं थी.

Advertisement

सहारनपुर में डॉ. आदिल अहमद की गिरफ्तारी
सहारनपुर में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी डॉ. आदिल अहमद को 7 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. वह पिछले छह महीने से यहां के एक निजी अस्पताल में काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि उसने शहर में किराए का मकान लिया था और देर रात कुछ लोग उससे मिलने आते थे. पुलिस अब उसके संपर्कों की जांच कर रही है.

लखीमपुर खीरी में मोहम्मद सुहैल पर जांच
लखीमपुर खीरी के मोहम्मद सुहैल को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है. उसके परिवार का कहना है कि सुहैल निर्दोष है और पिछले तीन साल से मदरसे में पढ़ाई कर रहा था. उसकी मां ने कहा कि बेटा बहुत सीधा-सादा था और उसे फंसाया गया है.

राज्यभर में बढ़ाई गई सुरक्षा
धमाके के बाद यूपी के सभी प्रमुख जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों में सघन जांच की जा रही है. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड भी तैनात किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सभी जिलों में चौबीसों घंटे निगरानी जारी रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement