वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर गुजरात पुलिस को दिया चकमा, लखनऊ एयरपोर्ट से फरार हुआ साइबर ठग

लखनऊ एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एक साइबर ठग गुजरात पुलिस को वॉशरूम के बहाने चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी अर्श उर्फ हर्ष को ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस की चूक ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
एयरपोर्ट से साइबर ठग हुआ फरार  (Photo: AI-generated) एयरपोर्ट से साइबर ठग हुआ फरार (Photo: AI-generated)

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गुरुवार सुबह एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक साइबर ठग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. यह घटना न सिर्फ गुजरात पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है.

गुजरात के तापी जिले के व्यारा साइबर क्राइम थाने में दर्ज केस संख्या 005/2025 के तहत आरोपी अर्श उर्फ हर्ष को लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी स्थित आकाश एनक्लेव से गिरफ्तार किया गया था. गुजरात पुलिस की टीम  सब इंस्पेक्टर धीरज राघव भाई बथवार, एसआई केआर पटेल और कांस्टेबल विपुल लाभभाई ने PGI थाना क्षेत्र की मदद से 8 जुलाई को गिरफ्तारी की थी.

Advertisement

साइबर ठग पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

11 जुलाई की शाम 4 बजे तक ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद आरोपी को ट्रेन से ले जाने की कोशिश नाकाम रही, तो फ्लाइट (6E 142) से ले जाने की योजना बनी. गुरुवार सुबह टीम एयरपोर्ट पहुंची.

चेकिंग के दौरान आरोपी ने वॉशरूम जाने की बात कही. कांस्टेबल विपुल भाई उसे ले गए, लेकिन बैग संभालने के दौरान पीछे मुड़ते ही अर्श मौका देखकर भाग निकला.

आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित

पुलिस ने एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में छानबीन की, लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है. सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और मामला दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement