नोएडा की सोसाइटी में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

नोएडा के सुपरेटक इकोविलेज 2 में नमाज पढ़ने को लेकर दो संप्रदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद वहां पुलिस की तैनाती की गई है. दूसरी सोसाइटी के लोगों के वहां आकर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद को सुलझा लिया.

Advertisement
इकोविलेज 2 में नमाज को लेकर विवाद इकोविलेज 2 में नमाज को लेकर विवाद

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में नमाज पढ़ने को लेकर वहां रहने वाले दो संप्रदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद पुलिस ने वहां फोर्स की तैनाती कर दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र के सुपरटेक इकोविलेज 2 सोसाइटी में सोमवार शाम करीब 8.30 बजे उस समय विवाद हो गया, जब सोसाइटी में दूसरे संप्रदाय के 30-40 लोग सोसायटी के कमर्शियल मार्केट के ऊपर तीसरी मंजिल पर एक खाली कमरे में नमाज अदा कर रहे थे. 

Advertisement

पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि विवाद की सूचना मिलने पर स्थानीय बिसरख थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां हिंदू समुदाय के लोगों ने कहा कि हमें सोसाइटी के लोगों के नमाज पढ़ने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हमें इस बात पर आपत्ति है कि दूसरे सोसाइटी के 6-7 अन्य लोग यहां  नमाज अदा करने आ रहे हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोसाइटी के लोगों के आपत्ति जताए जाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद फैसला किया है कि उस जगह पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. इस पर दोनों पक्ष सहमत हैं. 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) राजीव दीक्षित ने कहा कि मौके पर शांति और व्यवस्था बनी हुई है, घटना को लेकर एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि वहां कोई कानून और व्यवस्था की स्थिति नहीं है. मामला सुलझा लिया गया है और पुलिस की तैनाती एहतियाती कदम का हिस्सा है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement