'मैं चाहता हूं हिंदुस्तान के युवा बनाएं सामान, जिसे चीन के लोग खरीदें...' अलीगढ़ में बोले कांग्रेस नेता

राहुल गांधी ने अलीगढ़ में रोड के दौरान कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी नौकरी मांगने वालों का समय बर्बाद कर रही है, क्योंकि ये आपको रोजगार नहीं देना चाहते और पूरा देश का पैसा व्यापारी के सौंपा जा रहा है.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना. Photo Source @Twitter. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना. Photo Source @Twitter.

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रहे हैं. आज ये यात्रा बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस होते हुए ताज नगरी आगरा पहुंचेगी, जहां इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक के सहयोगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल होंगे. आगरा पहुंचने से पहले अलीगढ़ में राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो कर लोगों को संबोधित किया है. आगरा के बाद ये यात्रा राजस्थान के धौलपुर में एंट्री करेगी.

Advertisement

'इसलिए शुरू की ये यात्रा'


राहुल गांधी ने यात्रा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं और लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि एक साल पहले हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक यात्रा शुरू की, क्योंकि एक पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के एक-दूसरे से लड़ाने का काम कर रहे हैं. लोगों को डरा-धमकाकर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. मैं आपसे पूछता हूं कि जब परिवार में लड़ाई होती है तो परिवार कमजोर होता है. इसी तरह जब कोई देश को कमजोर करता है तो एक देशभक्त देश को बचाता है. नफरत और हिंसा को मिटाना है. देश में बढ़ती नफरत का कारण अन्याय है. हिंदुस्तान में गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. इसी अन्याय के खिलाफ हमने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की है.

'युवाओं का वक्त बर्बाद कर रही है सरकार'

कांग्रेस नेता ने पेपर लीक मामले पर बोलते हुए कहा कि आप पढ़ाई करते हैं, प्राइवेट ट्यूशन लेते हैं. फिर जब परीक्षा देने जाते हैं तो पता चलता है कि पेपर लीक हो चुका है. सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी नौकरी मांगने वालों का समय बर्बाद कर दो, क्योंकि ये आपको रोजगार नहीं देना चाहते. पूरा देश का पैसा व्यापारी के सौंपा जा रहा है. ऐसे में रोजगार कैसे मिलेगा, क्योंकि सरकार ने नोटबंदी और GST लाकर छोटे व्यापारियों और उद्योग-धंधों को खत्म कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान की सेना में लाखों लोग देशसेवा करते थे. उन जवानों को सम्मान के साथ मेडिकल, कैंटीन, पेंशन जैसी सुविधाएं मिलती थीं. लेकिन अब जो अग्निवीर 4 साल बाद सेना से वापस आएंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं होगी.

राहुल गांधी ने अंत में कहा कि देश में बड़े-बड़े उद्योगपति चीन का सामान बेच रहे हैं. इससे चीन और उसके युवाओं का फायदा हो रहा है, लेकिन हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. इसलिए मैं चाहता हूं एक ऐसा समय आए, जब हिंदुस्तान के युवा अपने देश में सामान बनाएं, जिसे चीन के लोग इस्तेमाल करें.

Advertisement

'बढ़ रहा है देश का मान-सम्मान'

लोगों के संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, आज देश में बड़े-बड़े इवेंट होते हैं तो सभी कहते हैं कि देश का मान-सम्मान बढ़ रहा है. लेकिन क्या इस देश का मान-सम्मान जनता और युवाओं के सपनों से नहीं जुड़ा? क्या इस देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिलना चाहिए. जब जनता का मान-सम्मान होगा, तभी देश का सम्मान बढ़ेगा.

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि देश के युवा सेना में जाने के लिए घंटों मेहनत करते हैं, लेकिन सरकार 'अग्निपथ स्कीम' ले आई. PSUs से रोजगार मिलता था, लेकिन सरकार इन्हें लगातार बेचा रही है. किसान सड़कों पर बैठा हुआ है, महंगाई लगातार बढ़ रही है. सरकार का कर्तव्य है कि वो जनता के लिए काम करे और जब तक आप इस बात को नहीं समझेंगे, बदलाव नहीं आएगा.

आगरा में शामिल होंगे अखिलेश यादव

कांग्रेस की ये यात्रा अब अलीगढ़ से हाथरस पहुंच गई है. हाथरस से बाद ये यात्रा आगरा के लिए रवाना होगी और वह से राजस्थान में एंट्री करेगी. वहीं, इस यात्रा में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आगरा के लिए रवाना हो गए हैं.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement