कोडिन सिरप तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी, फरार शुभम जायसवाल का 'राइट हैंड' विकास सिंह नर्वे गिरफ्तार; इंडो-नेपाल बॉर्डर से दबोचा गया

कोडिन कफ सिरप तस्करी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के करीबी विकास सिंह नर्वे को इंडो-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. विकास पर यूपी के कई जिलों में केस दर्ज हैं और STF को लंबे समय से उसकी तलाश थी. उसने ही शुभम की मुलाकात बड़े तस्करों से करवाई थी.

Advertisement
विकास सिंह नरवे गिरफ्तार (Photo- ITG) विकास सिंह नरवे गिरफ्तार (Photo- ITG)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 27 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

कोडिन कफ सिरप तस्करी मामले में बड़ी गिरफ्तारी हुई है. मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल का सबसे करीबी विकास सिंह नर्वे पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. उसे इंडो-नेपाल बॉर्डर से धर दबोचा गया. विकास वही शख्स है जिसने शुभम जायसवाल को अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह 'सिपाही' से मिलवाया था. 

आपको बता दें कि विकास सिंह नर्वे पर यूपी के आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में केस दर्ज हैं. काफी टाइम से STF भी उसकी तलाश कर रही थी. इस बीच जैसे ख़ुफ़िया इनपुट मिले पुलिस ने सिरप तस्करी के आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

आपको बता दें कि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने कोडिन कफ सिरप तस्करी के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के मुख्य सहयोगी विकास सिंह नर्वे को सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार कर लिया है. विकास इस रैकेट की वह अहम कड़ी था जिसने शुभम जायसवाल को बड़े तस्करों (अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह) से मिलवाकर धंधे को अंतरराज्यीय स्तर पर फैलाया.

जानिए अहम पॉइंट्स- 

नेटवर्क और कमाई: विकास ने वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़ और जौनपुर में फर्जी नाम-पते पर कंपनियां खोलकर करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित की.

सियासी महात्वाकांक्षा: अमित टाटा और आलोक की तरह विकास भी आजमगढ़ से ब्लॉक प्रमुख बनने की तैयारी कर रहा था और चुनाव लड़ने वाला था. 

गिरफ्तारी: एसटीएफ को दिए गए साथी आरोपियों के बयानों के आधार पर पुलिस काफी समय से इसकी तलाश में थी। आज़मगढ़ के नरवे गांव का रहने वाला विकास इस काले धंधे का दूसरा सबसे बड़ा चेहरा माना जा रहा है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 30 साल का विकास सिंह नर्वे, आजमगढ़ के बरदह थानाक्षेत्र के नर्वे गांव का रहने वाला है. इसने कुछ सालों में ही बड़ी संपत्ति बनाई है. लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में सामने आए आजमगढ़ के कई सफेदपोश लोगों का यह बेहद करीबी बताया जाता है. विकास का नाम तब चर्चा में आया जब अमित टाटा की गिरफ्तारी के बाद उसके बारे में पूछताछ हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement