'महाकुंभ भगदड़ के दिन संतों ने धैर्य नहीं खोया, अभिभावक की तरह खड़े रहे', बोले CM योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ मेला क्षेत्र का दौरा किया. मेला क्षेत्र में संतों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि संत सनातन धर्म के स्तंभ है .. विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ काम करते है. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा, 'बजट कहीं मायूस न कर दे... बजट से ज्यादा महत्व है कुंभ...कुंभ में लोग भटक रहे हैं और अपनों को खोज रहे हैं.'

Advertisement
CM योगी आदित्यनाथ. CM योगी आदित्यनाथ.

aajtak.in

  • प्रयागराज,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ मेला क्षेत्र का दौरा किया. मेला क्षेत्र में संतों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि संत सनातन धर्म के स्तंभ है...विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ काम करते है. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

सीएम ने संतों को संबोधित करते हुए कहा कि संत सनातन धर्म के स्तंभ है...विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ काम करते है...सनातन धर्म ही मानव धर्म है...सनातन रहेगा तो मानवता रहेगी...संतों ने धैर्य रखा मौनी अमावस्या के हादसे के दिन...चुनौती आई थी हमारे सामने हादसे के रूप में...संत अभिभावक की तरह खड़े रहे... जो सनातन विरोधी है वे लोग ये प्रयास कर रहे थे कि संतों का धैर्य जवाब दे दें और जग हंसाई हो...लेकिन वैसा नहीं हुआ. मैं पूज्य संतों और 13 अखाड़ों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने उस विपरीत वक्त में धैर्य से काम लिया.

Advertisement

सरकार से जगना चाहिए: अखिलेश यादव

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश ने कहा, 'बजट कहीं मायूस न कर दे... बजट से ज्यादा महत्व है कुंभ...कुंभ में लोग भटक रहे हैं और अपनों को खोज रहे हैं...कुंभ में सारे केंद्रीय मंत्री नहा कर आ गए...उसी कुंभ में कितनी जान चली गई. कुंभ का भी बड़ा बजट था, उसका क्या हुआ. सरकार को जागना चाहिए कुंभ में हिंदुओं की जान गई है.'

भगदड़ में हुई 30 श्रद्धालुओं की मौत

दरअसल, मौनी अमावस्या के मौके पर करोड़ों श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने पहुंचे, जहां भारी भीड़ जमा होने की वजह से भगदड़ मच गई है. इस भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 श्रद्धालु घायल हो गए. भगदड़ के बाद सख्ती दिखाते हुए सरकार ने आगामी बसंत पंचमी (अमृत स्नान) के सफल आयोजन को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 3 फरवरी को होने वाले इस प्रमुख स्नान पर भारी भीड़ जुटने की संभावना है.अब तक 30 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या 45 करोड़ तक पहुंच सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement