मुख्यमंत्री योगी ने किया बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन, बच्चों को दी चॉकलेट

काशी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन और पूजा कर जनकल्याण की कामना की. उन्होंने श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और बच्चों को चॉकलेट देकर खुश किया. एक लस्सी बनाते बच्चे से बातचीत कर पढ़ाई की प्रेरणा दी. उनके साथ कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ काशी दौरा. योगी आदित्यनाथ काशी दौरा.

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को काशी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में विधिवत दर्शन-पूजन किया और गर्भगृह में षोडशोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ की आराधना कर जनकल्याण की कामना की.

मुख्यमंत्री ने दर्शन के बाद मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने ‘काशी के कोतवाल’ काल भैरव मंदिर में भी पूजा की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बंगाल से लेकर दिल्ली तक... 'पीड़ित' हिंदुओं की आखिरी आस क्यों बनते जा रहे हैं योगी आदित्यनाथ?

बच्चों को दी चॉकलेट, मुस्कान से खिले चेहरे

काल भैरव मंदिर से बाहर निकलते समय मुख्यमंत्री की नजर कुछ बच्चों पर पड़ी. उन्होंने बच्चों को पास बुलाया, उनसे पढ़ाई-लिखाई का हालचाल पूछा और अपने हाथों से सभी को चॉकलेट भेंट की. मुख्यमंत्री से चॉकलेट पाकर बच्चे खुशी से उछल पड़े. इस आत्मीय व्यवहार ने लोगों का दिल जीत लिया.

लस्सी बना रहे बच्चे से की बातचीत

मुख्यमंत्री का ध्यान एक बच्चे पर गया जो सड़क किनारे एक दुकान पर लस्सी बना रहा था. योगी आदित्यनाथ तुरंत उसके पास पहुंचे, उसका हालचाल लिया और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने उसे भी चॉकलेट दी और मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी. इस मौके पर उन्होंने दुकान पर बैठे लोगों से भी बात की और उनकी कुशलता पूछी.

Advertisement

मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन राम और विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement