'ऐसी कार्रवाई करूंगा कि 7 पुश्तें याद रखेंगी', CM योगी का भ्रष्ट अधिकारियों को अल्टीमेटम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को ऐसी सजा मिलेगी कि आने वाली सात पुश्तें तक याद रखेंगी.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को ऐसी सजा मिलेगी कि आने वाली सात पुश्तें तक याद रखेंगी. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार की तरफ से संचालित की जा रही योजनाओं में जो युवा उद्यमी निवेश करना चाहते हैं, वे धैर्य के साथ अपने निवेश को आगे बढ़ाएं. सरकार का सिंगल विंडो सिस्टम आपकी मदद करेगा. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कहीं भी कोई अधिकारी भ्रष्टाचार करता है तो आप उसकी एक शिकायत मुझे कर दीजिए. भ्रष्टाचार सिस्टम को खोखला कर रहा है. ऐसे में इस पर सरकार बड़े प्रहार के साथ कार्रवाई करने की तैयारी करने जा रही है. हमने पहले ही कहा है कि सरकार भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है. 

यह भी पढ़ें: कम नहीं हो रहीं IAS अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें, CM योगी ने संपत्ति की विजिलेंस जांच का दिया आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई कहता है कि आप मुझे पैसा दीजिए, तब हम लोन दिलाएंगे तो आप उसके विश्वास में मत आइए. ऐसे लोगों की आप मुझसे शिकायत करिए. मैं जांच कराकर  जवाबदेही तय करूंगा. उस व्यक्ति के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करूंगा कि उसके परिवार का कोई सरकारी सेवा में नहीं आएगा.

Advertisement

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करूंगा कि नजीर बन जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाइयो-बहनों भ्रष्टाचार जैसे घुन से लड़ना है. क्योंकि ये सिस्टम को खोखला कर रहा है. लेकिन ये लड़ाई तभी संभव है, जब आप सरकार को सहयोग करेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement