CM योगी का दो दिवसीय अयोध्या दौरा... मंगलवार से जानिए क्या-क्या है प्लान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 6 अगस्त को अयोध्या के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री कमिश्नर सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. उनके कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करना भी शामिल है.

Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 6 अगस्त को अयोध्या के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी मंगलवार को हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क के हेलीपैड पर पहुंचेंगे. फिर वे हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कमिश्नर सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

इसके बाद CM योगी सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से भी मिलेंगे और चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. 7 अगस्त को मुख्यमंत्री सरयू गेस्ट हाउस से ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास महाराज की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. फिर वह दिगंबर अखाड़ा में ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और भंडारा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या से अंबेडकर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'उन्हें लगा ये मुसलमानों की जमीन है...', नजूल बिल पर अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज

हालांकि, अयोध्या में इन दिनों भदरसा में पिछड़ी जाति की 12 साल की किशोरी से गैंगरेप के मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. मुख्य आरोपी के तौर पर भदरसा से सपा के नगर अध्यक्ष मोईद खान के जेल जाने के बाद से विपक्ष खामोश है, तो वहीं सत्ता पक्ष हमलावर हो गया है. इसलिए सियासत पर असर पड़ना भी लाजमी है. 

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने जीतने के बाद जिस मिल्कीपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया है, वहां उपचुनाव होना है. इसलिए गर्माई अयोध्या की सियासत के बीच उपचुनाव पर पड़ने वाले असर का आंकलन भी शुरू हो गया है. इस मामले में सियासत और ज्यादा इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि चर्चा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद सपा के प्रत्याशी हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement