'कोई कसाई गाय की हत्या कर दे, किसी सनातनी को बर्दाश्त नहीं', गोहत्या पर बोले योगी 

सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई कसाई गाय की हत्या कर दे किसी सनातनी को ये बर्दाश्त नहीं होगा. बंदर भले ही फसल खराब कर दे, लेकिन कोई विधर्मी अगर उस बंदर की हत्या कर दे तो हम उसको बर्दाश्त नहीं करते क्योंकि कभी उसके पूर्वजों ने हमारी परंपरा के लिए अपना बलिदान दिया था.

Advertisement
गोहत्या पर बोले सीएम  योगी (फाइल फोटो) गोहत्या पर बोले सीएम योगी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोहत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई कसाई गाय की हत्या कर दे किसी सनातनी को ये बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गांव में हम देखते हैं कि गाय को कोई भले खाना खिलाए या न खिलाए, लेकिन गोहत्या को कोई भी सनातनी बर्दाश्त नहीं करेगा.  

Advertisement

सीएम योगी ने गोरखपुर में कहा कि बंदर भले ही फसल खराब कर दे, लेकिन कोई विधर्मी अगर उस बंदर की हत्या कर दे तो हम उसको बर्दाश्त नहीं करते क्योंकि कभी उसके पूर्वजों ने हमारी परंपरा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. हनुमान जी ने माता सीताजी ढूंढने में भगवान राम की मदद की थी. उसके प्रति कृतज्ञता हम ज्ञापित करते हैं. 

तेजी से आगे बढ़ रहा यूपी: योगी

गोरखपुर में नव निर्मित एशिया के प्रथम जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में हमने प्रगति की है. नए-नए हाईवे का विस्तार हो रहा है. मेट्रो बन रही है. ट्रांसपोर्ट के बेहतर साधन तैयार हो रहे हैं. इसके साथ-साथ हम नौकरी और रोजगार भी देने का काम कर रहे हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य होगा जिसने 7 साल में 200 करोड़ वृक्षारोपण किए. आपने 2017 से पहले के जंगलों का कटान देखे होंगे. अब 17 के बाद अब पेड़ लगाए जा रहे हैं. उनकी रक्षा हो रही है और उनको बचाकर हम न केवल प्रकृति को बचा रहे हैं बल्कि हम वर्तमान पीढ़ी को बचाने का काम कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement