सीएम योगी ने देखी 'The Kerala Story', अखिलेश यादव ने कसा ये तंज

सिने जगत से लेकर सियासी गलियारों तक इन दिनों फिल्म 'द केरल स्टोरी' सुर्खियों में है. शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने मंत्रियों के साथ लखनऊ में फिल्म देखी. इसके बाद अब सपा सुप्रीमो ने सीएम पर तंज कसा है.

Advertisement
सीएम योगी ने देखी फिल्म 'द केरल स्टोरी', अखिलेश यादव ने कसा तंज सीएम योगी ने देखी फिल्म 'द केरल स्टोरी', अखिलेश यादव ने कसा तंज

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने मंत्रियों के साथ लोकभवन में 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखी. इसको लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है. माननीय, प्रदेश की कहानी पर ध्यान दें तो शायद प्रदेश का कुछ उद्धार हो जाए. बता दें कि पिछले दिनों 'द केरल स्टोरी' को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री किया था. 

Advertisement

उधर, फिल्म देखने से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि 'द केरल स्टोरी' को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है. हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं. आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा.' 

फिल्म से समाज को दिशा मिलेगी- स्वतंत्र देव सिंह

वहीं, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'पता नहीं 'द केरल स्टोरी' को क्यों बैन किया जा रहा है. यह फिल्म समाज के जो वास्तविक चित्र हैं, जो घटनाएं घटित हुई हैं. उन पर बनी है. फिल्म से समाज को दिशा मिलेगी, बच्चे सतर्क होंगे. कलाकारों पर बैन लगाना उचित नहीं है.

फिल्म के निर्माता, निर्देशक ने की थी सीएम से मुलाकात

इससे पहले 'द केरल स्टोरी' फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की थी. टीम ने फिल्म को लेकर चर्चा की थी. निर्माता विपुल शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म देखने का आग्रह किया था. इस दौरान वीर कपूर भी मौजूद थे.

Advertisement

केरल में बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं के धर्मांतरण और उन्हें आतंकी गतिविधियों में लिप्त किए जाने पर आधारित 'द केरल स्टोरी' की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा भी की. साथ ही योगी सरकार के लव जिहाद व धर्मांतरण को रोकने को लेकर बने कानून (विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020) व कार्रवाइयों की सराहना की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement