UP: स्कूल डायरेक्टर के घर में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, बेटा और प्रिंसिपल फरार

वाराणसी के शिवपुर इलाके में ज्ञानदीप स्कूल के 12वीं के छात्र हेमंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या स्कूल डायरेक्टर रामबहादुर सिंह के घर में हुई, जहां उनका बेटा और हेमंत मौजूद थे. आशंका है कि डायरेक्टर के बेटे ने ही हेमंत को गोली मारी है. वारदात के बाद स्कूल डायरेक्टर, उनका बेटा और प्रिंसिपल फरार हैं.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित खुशहाल नगर कॉलोनी में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब ज्ञानदीप स्कूल के 12वीं के छात्र हेमंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का यह चौंकाने वाला मामला स्कूल डायरेक्टर रामबहादुर सिंह के घर में सामने आया, जहां उनका बेटा राज विजेंद्र सिंह और मृतक छात्र हेमंत अकेले कमरे में थे.

Advertisement

जानकारी केमुताबिक, राज विजेंद्र ने हेमंत को मिलने के बहाने घर बुलाया था. दोनों कमरे में बंद थे, तभी गोली चलने की आवाज आई. बताया जा रहा है कि गोली राज विजेंद्र की लाइसेंसी पिस्टल से चलाई गई और गोली हेमंत के सिर में मारी गई. घायल हेमंत को पहले सिंह मेडिकल और फिर BHU ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी गैंगरेप केस में नया मोड़... पीड़िता की सहेली ने किए चौंकाने वाले खुलासे

घटना के बाद से डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, उनका बेटा और स्कूल का प्रिंसिपल फरार हैं. पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और हेमंत के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल, हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. घटना के बाद से स्कूल के डायरेक्टर, उसका बेटा और प्रिंसिपल फरार हैं.

Advertisement

मामले में SP ने कही ये बात
 
एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि पार्किंग स्पेस में गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस हत्या के पीछे की वजह जानने में जुटी है. कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement