बलिया में 11वीं की छात्रा से रेपकर धमकाया, नाबालिग रिश्तेदार ही निकला आरोपी

बलिया में एक 11वीं क्लास की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार रेप को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि छात्रा का नाबालिग रिश्तेदार ही निकला जो इस समय पुलिस की

Advertisement
बलिया में 11वीं की छात्रा से रेपकर धमकाया (Photo: representation image) बलिया में 11वीं की छात्रा से रेपकर धमकाया (Photo: representation image)

aajtak.in

  • बलिया,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ उसके नाबालिग रिश्तेदार ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.

यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब पीड़िता साइकिल से स्कूल जा रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी, जो उसका पड़ोसी भी है, ने उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा लिया. फिर वह उसे एक सुनसान कमरे में ले गया जहां उसने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि उसने उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों की उम्र लगभग 17 साल है.

मंगलवार शाम को, पीड़िता और उसके परिवार ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं, बलात्कार और आपराधिक धमकी के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी हिरासत में है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement