मामूली विवाद पर अलीगढ़ में दो समुदायों के बीच भिड़ंत, पत्थरबाजी में कई लोग घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच भिड़ंत हो गई. इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Advertisement
अलीगढ़ में दो समुदाय के लोगों के बीच भिड़ंत अलीगढ़ में दो समुदाय के लोगों के बीच भिड़ंत

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

अलीगढ़ में मामूली बात को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़ गए जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. दरअसल इगलास थाना क्षेत्र के सिकुर्रा गांव में निर्माणाधीन मकान से दरवाजा निकाले जाने को लेकर दोनों समुदाय के लोगों के बीच बहस हो गई.

मामूली बहस ने झगड़े का रूप ले लिया जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई.  इस पथराव में तीन महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए इगलास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.

Advertisement

दो लोगों की हालत गंभीर होने के बाद  उन्हें अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. दो समुदायों के बीच मारपीट की खबर पर अधिकारी भारी संख्या में पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह विवाद को शांत कराया. फिलहाल, गांव में तनाव भरी शांति है और पुलिस के जवान तैनात हैं. 

जानकारी के मुताबिक सिकुर्रा गांव में हिन्दू पक्ष द्वारा मकान में चल रहे निर्माण के दौरान दरवाजा निकाला जा रहा था जिसका विरोध गांव के ही रहने वाले मुस्लिम पक्ष के कुछ लोग कर रहे थे. इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ था.

विवाद बढ़ने के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गया और मारपीट के साथ ही पथराव भी होने लगा. पथराव में पुष्पा, सोनू, बबलू, छिद्दा, लक्ष्मी, रामकिशन, शशि, कमलेश आदि घायल हो गए. 

Advertisement

घटना को लेकर गांव के महावीर सिंह ने बताया कि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा इस घटना को पूरी तैयारी के साथ अंजाम दिया गया है. ग्रामीण छिद्दा सिंह ने बताया कि हमलावरों के हाथ में लाठी-डंडे और तमंचे थे, जिससे उन्होंने हमला किया.

तनाव को देखते हुए गांव में फिलहाल पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं घटना को लेकर उपजिलाधिकारी भावना विमल ने बताया कि मौके पर पुलिस-प्रशासन तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है. मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement