खतना, धर्मांतरण का दबाव और... गर्लफ्रेंड के मां-बाप समेत 4 अरेस्ट

Greater Noida News: बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में युवक को बंधक बनाकर खतना करने और धर्मांतरण का दबाव डालने का मामला सामने आया था. इसमें युवक की गर्लफ्रेंड के माता-पिता समेत चार लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

यूपी के ग्रेटर नोएडा में युवक को बंधक बनाकर उसका खतना करने और धर्मांतरण का दबाव डालने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में चार लोगों को अरेस्ट किया गया है. इसमें युवक की प्रेमिका के माता-पिता भी शामिल हैं. बताते चलें कि पीड़ित युवक बुलंदशहर का रहने वाला है और ग्रेटर नोएडा में नौकरी करता था. यहीं उसका मुस्लिम लड़की से अफेयर हो गया था.

Advertisement

इसके बाद उसने शादी करने का भी फैसला कर लिया, मगर लड़की के परिजन राजी नहीं थे. आरोप है कि लड़की के परिजनों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और अस्पताल में खतना करा दिया. पीड़ित ने पहले बुलंदशहर पुलिस से मामले की शिकायत की थी.

इसके बाद केस ग्रेटर नोएडा पुलिस के पास पहुंचा. यहां फेज-2 में मामला दर्ज हुआ. फिर जांच के लिए मामले को इकोटेक-3 थाने में भेजा गया. पुलिस ने जिन चार आरोपियों को अरेस्ट किया है, उसमें लड़के की प्रेमिका के माता-पिता, अस्पताल का संचालक और खतना करने वाला शामिल है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बरेली जिले से भी सामने आया था हैरान कर देने वाला मामला

बीते दिनों यूपी के बरेली जिले से कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर पर हिंदू बच्चे का खतना कर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगा था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की थी.

Advertisement

आरोप है कि एक हिंदू परिवार अपने बच्चे की जीभ का ऑपरेशन कराने थाना बारादरी स्थित डॉ. एम. खान हॉस्पिटल पहुंचा था. मगर, डॉक्टर ने माता-पिता को जानकारी दिए बिना बच्चे का खतना कर दिया. ये देखकर परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement