गाजियाबाद: फ्लैट से निकल रहा था धुआं, पुलिस पहुंची तो मिली महिला की अधजली लाश, बेटा फरार

गाजियाबाद में एक फ्लैट से बुजुर्ग महिला की अधजली लाश मिली है जिससे इलाके में सनसनी मच गई. दरअसल एक फ्लैट से धुआं निकलने की सूचना पर जब पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो कमरे से महिला का शव मिला जबकि उसका बेटा फरार पाया गया. फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • गाजियाबाद,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में उस वक्त सनसनी मच गई जब एक फ्लैट में बुजुर्ग महिला की लाश मिली. दरअसल रविवार की सुबह सत्तर वर्षीय महिला का जला हुआ शव उसके फ्लैट से बरामद किया गया, पुलिस को हत्या में उसके बेटे की भूमिका पर संदेह है.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना टीलामोर पुलिस थाना क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी में हुई है. शालीमार गार्डन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि पुलिस को कुछ लोगों से फ्लैट से धुआं निकलने की सूचना मिली थी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की एक टीम वहां पहुंची और आग की लपटों को बुझाने के लिए दरवाजा तोड़ दिया.

Advertisement

गौतम ने बताया कि टीम को फ्लैट के अंदर भगवती देवी (70) का जला हुआ शव मिला. मृतक महिला अपने बेटे सोम दत्त, एक ऑटोरिक्शा चालक, उसकी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहती थीं. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फायर ब्रिगेड के अधिकारी सुरेश पाल ने कहा कि घटना से ठीक पहले सोम दत्त अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाहर से दरवाजा बंद करके कहीं बाहर चले गए थे, इसलिए महिला की मौत में उनकी संलिप्तता को लेकर पुलिस को आशंका है.

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. गैस सिलेंडर में कोई शॉर्ट सर्किट या लीकेज नहीं पाया गया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement