बाप-बेटी बनकर दो महीने तक लखनऊ के होटल में रुके थे छांगुर बाबा और नसरीन, मैनेजर ने बताई पूरी कहानी

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गिरफ्तारी से पहले लखनऊ के जिस होटल में ठहरा था, वहां के मैनेजर ने कुछ हैरान करने वाली बातें बताई हैं. मैनेजर के मुताबिक, छांगुर और नसरीन बाप-बेटी बनकर उसके यहां रुके थे.

Advertisement
छांगुर बाबा और नसरीन छांगुर बाबा और नसरीन

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

धर्मांतरण कांड का मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गिरफ्तारी से पहले लखनऊ के जिस होटल में ठहरा था, वहां के मैनेजर ने कुछ हैरान करने वाली बातें बताई हैं. मैनेजर के मुताबिक, छांगुर बाबा अपनी करीबी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के साथ विकास नगर इलाके में स्थित उनके ही होटल में रुका हुआ था. उस दौरान छांगुर और नसरीन बाप-बेटी बनकर आए थे. दोनों 16 अप्रैल को आए और 5 जुलाई को गिरफ्तार होने तक यहीं पर रुके थे. 

Advertisement

ऑफ कैमरा होटल के मैनेजर ने बताया कि छांगुर बाबा 16 अप्रैल को आया था और होटल के रूम नंबर-102 में रुका था. बाप-बेटी बनकर दोनों ने कमरा बुक कराया था. पहले चार दिन के लिए होटल बुक हुआ फिर एक हफ्ते के लिए और बाद में 10-10 दिन के लिए होटल बुकिंग इक्सटेंड कराते रहे. इस दौरान नसरीन सिर्फ खाना लेने निकलती थी. उनका किसी से मिलना जुलना नहीं होता था.

यह भी पढ़ें: कौन है नीतू उर्फ नसरीन जिसे पत्नी की तरह अपने साथ रखता था छांगुर बाबा? करोड़ों की प्रॉपर्टी भी की उसके नाम  

बकौल मैनेजर- उन्होंने 3 जुलाई को होटल का कमरा बदला. इसके बाद छांगुर बाबा और नीतू रोहरा रूम नंबर 104 में शिफ्ट हो गए. लेकिन दो दिन बाद 5 जुलाई को यूपी एटीएस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि होटल में ठहरने वाले दोनों बेहद शातिर किस्म के थे. 

Advertisement

छांगुर बाबा ने पुलिस की सख्ती के बाद लखनऊ के विकास नगर की गुमनाम सी गली में स्थित इस होटल को अपना ठिकाना बनाया था. यह होटल पॉलिटेक्निक से सीतापुर रोड की तरफ जाने वाले रिंग रोड से महज 50 मीटर की दूरी पर अंदर पतली सी एक गली में खुला है. इसे बाबा ने लगभग ढाई महीने तक अपना अस्थाई ठिकाना बनाया था. 

यह भी पढ़ें: पैसों का लालच, लड़कियों का ब्रेनवॉश और धर्मांतरण... बलरामपुर में उस मजार की कहानी, जहां बैठकर अंगूठी बेचता था छांगुर बाबा

कौन है नसरीन, जिसे बाबा के साथ एटीएस ने किया अरेस्ट 

तमिलनाडु की मूल निवासी नीतू वोहरा शादी के बाद मुंबई में पति नवीन वोहरा के साथ रह रही थी. लेकिन लंबे समय से उसको बच्‍चा नहीं हो रहा था. इस बीच किसी ने 'पीर बाबा' बताकर उसकी मुलाकात छांगुर बाबा से करा दी. बाबा के संपर्क में आने के बाद नीतू उसके जाल में फंस गई. धीरे-धीरे छांगुर ने नीतू का धर्म बदलवा दिया, उसे नसरीन बना दिया. वहीं, उसके पति नवीन को जमालुद्दीन बना दिया.  

इसके बाद दोनों पति और पत्‍नी छांगुर बाबा के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन का नेटवर्क चलाने लगे. फिलहाल, पुलिस ने बाबा के बेटे को भी गिरफ्तार किया है. अब उसके बाकी करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. बीते दिनों बलरामपुर स्थित उसकी कोठी पर बुलडोजर एक्शन हुआ था. ये कोठी नसरीन के नाम पर थी. 

Advertisement

जांच में सामने आया है कि ये लोग गरीब और मजदूर वर्ग की लड़कियों, उनके परिवारों को झांसे में लेकर इस्लाम में कन्वर्ट कराते थे.  जातियों के हिसाब से धर्मांतरण करने वाली लड़कियों को लाखों रुपये दिए जाते थे. इसकी रेट लिस्ट फिक्स थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement