यूपी के फैजाबाद में रकाबगंज चौराहे के पास एक सौ साल पुराना नीम का पेड़ गिरने से 10 साल के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घटना में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक बच्चे की पहचान अब्बू सहिमान के रूप में हुई है, जो पुराकलंदर थाना क्षेत्र के मोइया बेगमगंज का रहने वाला था. वह जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा देने अपने चाचा के साथ आया था.
तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
सिटी सर्कल अधिकारी (अयोध्या) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में घायल तीन लोगों में अंगूरी बाग की रहने वाली अशीमा, ठठरहिया चौक की नाजनीन और मोइया बेगमगंज के मेहताब शामिल हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह घटना पेड़ की जड़ों के सड़ने के कारण हुई, जिसके कारण पेड़ कमजोर होकर गिर गया. रकाबगंज चौराहे पर हुए इस हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया.
घटना के तुरंत बाद अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने मृतक बच्चे के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
aajtak.in