आगरा में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या का मामला, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

बीती 23 अप्रैल को ताजगंज थाना क्षेत्र में खाने के पैसों को लेकर इन लोगों का गुलफाम से विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रियांशु यादव, शिवम बघेल और पुष्पेंद्र बघेल ने गुलफाम को गोली मार दी थी. रेस्टोरेंट में काम कर रहे सैफ अली को भी गोली छूकर निकल गई थी.

Advertisement
पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

संतोष शर्मा

  • आगरा,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:52 AM IST

एक मामूली विवाद में बीते 23 अप्रैल को एक रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई कि युवक का नाम और धर्म पूछकर उसे गोली मारी गई. मामले में कार्रवाई करते हुए आगरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अफवाह फैलाने वाले मनोज चौधरी उर्फ मनोज चाहर को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

वीडियो बनाकर लिया क्षत्रिय गोरक्षा दल का नाम

घटना के बाद मनोज चौधरी उर्फ मनोज चाहर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर करणी सेना की ओर से किए गए प्रदर्शन को ध्यान में रखकर जानबूझकर क्षत्रिय गोरक्षा दल का नाम लिया था. साथ ही उसने पहलगाम में हुई आतंकी घटना में '26 का बदला 2600 से लेने' की बात कहकर माहौल खराब करने की भी कोशिश की थी.

खाने के पैसों को लेकर हुआ था विवाद

आगरा पुलिस ने इस मामले में मनोज चौधरी के साथ-साथ शिवम बघेल और प्रियांशु यादव को भी गिरफ्तार किया है. बीती 23 अप्रैल को ताजगंज थाना क्षेत्र में खाने के पैसों को लेकर इन लोगों का गुलफाम से विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रियांशु यादव, शिवम बघेल और पुष्पेंद्र बघेल ने गुलफाम को गोली मार दी थी.

Advertisement

अभी भी फरार है एक आरोपी

रेस्टोरेंट में काम कर रहे सैफ अली को भी गोली छूकर निकल गई थी. सोशल मीडिया पर आगरा की इस घटना को 'पहलगाम की घटना का बदला' और 'नाम व धर्म पूछकर गोली मारने' की घटना बताकर वायरल किया गया था. आगरा पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र बघेल अभी फरार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement