बुलंदशहर में महिला ने लगाई दूसरी मंजिल से छलांग, औलाद न होने के चलते छोड़ गया था पति

बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में पति से परेशान रिहाना नाम की महिला ने अपने ससुराल में हंगामा करने के बाद दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. पहले वह छत पर चढ़ी, बाद में पुलिस को आता देखते ही उसने यह कदम उठाया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत ठीक बताई गई. घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement
पति से तंग महिला ने लगाई दूसरी मंजिल से छलांग (Photo: ITG) पति से तंग महिला ने लगाई दूसरी मंजिल से छलांग (Photo: ITG)

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर ,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में के एक मोहल्ले में कल बुधवार को अपने पति से परेशान महिला ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. छलांग लगाते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जब वह छत पर चढ़ी तो घटना की सूचना पुलिस को भी मिली. पुलिस जैसी ही मौके पर पहुंची, पुलिस को देखते ही महिला छत से कूद गई.फिलहाल महिला की हालत सही बताई जा रही है.

Advertisement

कोतवाली देहात क्षेत्र के नई मंडी चौकी क्षेत्र इलाके में दिल्ली की रहने वाली रिहाना नाम की महिला की शादी 13 साल पहले हुई थी. रिहाना की कोई संतान न होने के कारण उसके पति ने रिहाना को छोड़ दिया था और दूसरी शादी भी कर ली थी जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा था. रिहाना दिल्ली में ही रह रही थी और दिल्ली से ही कोर्ट में तारीख करने बुलंदशहर आई थी. 

कोर्ट में तारीख अटैंड करने के बाद रिहाना अपने ससुराल किदवई नगर नई मंडी चौकी क्षेत्र बुलंदशहर पहुंच गई और वहां जाकर हंगामा करने लगी. उस वक्त वहां पर उसके पति की दूसरी पत्नी भी थी . रिहाना का हंगामा देख वह वहां से भाग गई. रिहाना ने अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और छत पर जाकर चढ़ गई. रिहाना का पति भी उस वक्त घर पर नहीं था. आसपास के लोग उसको देखकर इकट्ठे हो गए.

Advertisement

 घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई. पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची रिहाना पुलिस को देखकर ऊपर से कूद गई . पुलिस ने घायल रिहाना को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बताया जा रहा है कि उसकी तबीयत सही है. इसी दौरान किसी ने रिहाना के कूदने का वीडियो बना लिया और आज उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement